जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनावों में बीजेपी की शानदार जीत पर अमित शाह ने कार्यकर्ताओं को दी बधाई, कही ये बात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनावों में बीजेपी की शानदार जीत पर अमित शाह ने कार्यकर्ताओं को दी बधाई, कही ये बात

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनावों में भाजपा

यूपी में जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव परिणाम आ गए हैं। इस चुनाव में भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) ने जीत का परचम लहराया है। भाजपा ने जिला पंचायत अध्यक्ष की 75 में से 67 सीटों पर कब्जा जमाया है, तो वहीं 2 पर सहयोगी दलों की जीत हुई है। समाजवादी पार्टी सिर्फ 6 सीटों पर सिमट गई है।
इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनावों में भाजपा के शानदार प्रदर्शन के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई दी और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा सरकार प्रदेश के वंचित वर्ग की आकांक्षाओं को पूरा कर प्रगति के नए मापदंड स्थापित करती रहेगी।

शाह ने ट्वीट कर कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश पंचायत अध्यक्ष चुनाव में भाजपा की भव्य जीत पर योगी आदित्यनाथ और स्वतंत्र देव सिंह व सभी कार्यकर्ताओं को बधाई। नरेंद्र मोदी व योगी के नेतृत्व में भाजपा सरकार प्रदेश के किसान, गरीब व वंचित वर्ग की आकांक्षाओं को पूरा कर प्रगति के नए मापदंड स्थापित करती रहेगी।’’
प्रदेश के 22 जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गये हैं, जिनमें इटावा जिले को छोड़कर 21 निर्वाचित अध्यक्ष सत्तारूढ़ भाजपा के हैं। इटावा में समाजवादी पार्टी को जीत मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।