केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के रणनीतिकार अमित शाह ने इस साल मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के लिए लक्ष्य तय किया है और कहा है कि इस चुनाव में हमें 150 से ज्यादा सीटें जीतकर कांग्रेस को हराना होगा.
ग्वालियर के अटल बिहारी वाजपेई ऑडिटोरियम में आयोजित भारतीय जनता पार्टी की वृहत् प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में शाह ने पार्टी के नए सदस्यता अभियान की शुरुआत करते हुए कहा कि बीजेपी का विजय अभियान अभी खत्म नहीं हुआ है. जिस दिन पूरा विश्व भारत माता के जयकारे लगाएगा, उस दिन यह लक्ष्य पूरा हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के कार्यकर्ता चुनाव जिताने के लिए ही बने हैं, क्योंकि जीत ही आपका स्वभाव है, आपका पराक्रम है और जीत ही आपका लक्ष्य है. लक्ष्य प्राप्ति के लिए हमें सामूहिक प्रयास करने होंगे।
मध्य प्रदेश में 30 साल तक पंचायत से संसद तक भाजपा का भगवा झंडा लहराता रहेगा – शाह
शाह ने कहा कि मैं गारंटी के साथ कहता हूं कि मध्य प्रदेश में 30 साल तक पंचायत से संसद तक भाजपा का भगवा झंडा लहराता रहेगा.”
केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि ग्वालियर राजमाता विजयाराजे सिंधिया के पुण्य से सींची हुई भमि है, जहां एकात्म मानववाद को सबसे पहले पं. दीनदयाल उपाध्याय ने प्रतिपादित किया था। यह स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की कर्मभूमि है, यह कुशाभाऊ के संगठनात्मक तप की भूमि है। यहां उन्होंने पार्टी का जो बीज बोया था, वह आज वट वृक्ष बन गया है।
उन्होंने कहा कि एक बार की जीत अगली जीत के लिए उत्साह पैदा करती है, लेकिन बार-बार की जीत आलस्य पैदा करती है. इसलिए कार्यकर्ताओं को आलस्य छोड़कर पूरे जोश के साथ जुटना होगा। हनुमान जी की तरह अपनी शक्तियों को पहचान कर पूरे मन और प्राण से अपने बूथ पर ध्यान केंद्रित करना होगा।
आलस्य को त्यागकर पूरे उत्साह के साथ कार्यकर्ताओं को जुटना होगा – शाह
उन्होंने कहा कि एक बार की विजय अगली विजय के उत्साह को पैदा करती है, परंतु बार-बार विजय मिले तो आलस्य पैदा होता है। इसलिए आलस्य को त्यागकर पूरे उत्साह के साथ कार्यकर्ताओं को जुटना होगा। भगवान हनुमान की तरह अपनी शक्तियों को पहचान कर अपने बूथ पर पूरे प्राणप्रण से जुटना होगा।
2023 में 150 से अधिक सीटें जीतकर भाजपा का भगवा एक बार फिर मध्यप्रदेश में लहराना होगा – शाह
शाह ने कहा, ”मैं सिर्फ आपको विजय का संकल्प याद दिलाने आया हूं। मुझे पूरा विश्वास है कि जिस बूथ पर हमारा कार्यकर्ता पूरी मजबूती के साथ खड़ा हो जाएगा, वहां भले ही 100 कांग्रेस कार्यकर्ता क्यों न आ जाएं, पटखनी देने के लिए काफी है। यहां पर बैठे सब कार्यकर्ताओं में चुनाव जीतने और जिताने की क्षमता है। आपको कुछ सिखाने की जरूरत नहीं है, सिर्फ स्मरण करने की जरूरत है। शाह ने कहा कि मध्यप्रदेश में सबसे अधिक चुनाव जीतने का रिकॉर्ड है। पंचायत से लेकर जिला व विधानसभा चुनाव जीतने का अनुभव है। 2019 में 29 में से 28 जिताने वाला कार्यकर्ता मेरे सामने बैठा है। इसलिए संकल्प लें कि लोकसभा चुनाव में इस बार सबसे पहले छिंदवाड़ा की सीट जीतकर विजय संकल्प अभियान की शुरूआत करेंगे। इस संकल्प को अगर हमें सिद्ध करना है तो 2023 में 150 से अधिक सीटें जीतकर भाजपा का भगवा एक बार फिर मध्यप्रदेश में लहराना होगा।”
शाह बोले कि हमें चुनाव सरकार बनाने के लिए नहीं जीतना है, बल्कि इसलिए जीतना है, ताकि बंटाधार और कमलनाथ की सालों तक चुनाव के बारे में सोचने की हिम्मत न हो।
हम विजय के अधिकारी हैं, हमें चुनाव लड़ना और लड़ाना आता है – शाह
उन्होंने कहा कि हम विजय के अधिकारी हैं, हमें चुनाव लड़ना और लड़ाना आता है. हमारा लक्ष्य शुद्ध है, हमारे संकल्प में स्वत्व का भाव नहीं है, हमारा संकल्प गरीब कल्याण है। हमें 150 सीटें जीतने के लिए चुनाव लड़ना है. इतना बड़ा चुनाव लड़ना है तो जोश से नहीं होश से काम लेना होगा. मतदाता सूची के प्रत्येक पृष्ठ से 50 प्रतिशत से अधिक वोट प्राप्त करके चुनाव लड़ना होगा।
पिछले चुनाव का जिक्र करते हुए गृह मंत्री शाह ने कहा कि 2018 में हम चुनाव नहीं हारे, हमें एक लाख वोट ज्यादा मिले थे. इस बार जातिवाद, तुष्टीकरण, परिवारवाद सामने आएगा, लेकिन यह सब चलने वाला नहीं है, क्योंकि प्रदेश की जनता कांग्रेस को अच्छी तरह से जान चुकी है।