लोकसभा चुनाव के दिन जैसे-जैसे करीब आ रहे है , वैसे – वैसे राजनीतिक दलों के बैठके को दौर तेज होते जा रहे है। सभी पार्टिया अपनी संगठनात्मक नीति तय कर अपने कर्तव्य निर्धारित कर रही है। मंडल स्तर से लेकर राष्ट्रिय स्तर तक सभी तैयारियां जोरो पर है। पार्टी प्रत्याशी के चुनाव प्रक्रिया से लेकर जनता के बीच जाने के सभी मुद्दे तय करने सभी पार्टियों के लिए चुनौतीपूर्ण होगा।
भारतीय जनता पार्टी मुख्यालय पहुंचे
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बुधवार को पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक के लिए यहां भारतीय जनता पार्टी मुख्यालय पहुंचे।भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरूण चुघ, कैलाश विजयवर्गीय और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने शाह का स्वागत किया।इसके अलावा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे।
बैठक में उम्मीदवारों के चयन पर चर्चा की
यह बैठक पांच राज्यों – मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर आयोजित की गई है, जो इस साल के अंत में होने वाले हैं।बैठक में उम्मीदवारों के चयन और प्रचार रणनीति पर चर्चा होने की संभावना है।