अमित शाह ने दिए मणिपुर मुद्दे को लेकर विपक्ष के सारे सवालों का जवाब, अभी जाने - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अमित शाह ने दिए मणिपुर मुद्दे को लेकर विपक्ष के सारे सवालों का जवाब, अभी जाने

विपक्ष के कई सवाल है जिनका जवाब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिया है। बता दे कि

Highlights:

  • अमित शाह ने दिया विपक्ष को करारा जवाब
  • अभी तक सरकार ने क्यों नहीं की मणिपुर पर चर्चा ?
  • मणिपुर पर पीएम क्यों नहीं बोले?
  • मुख्यमंत्री को क्यों नहीं हटाया गया?
देश का लोकतंत्र अभी कई सिरे से कमजोर होता हुआ दिख रहा है क्योंकि जैसे इमारत में देश का लोकतंत्र बनता है , देश का कानून बनता है उसे भारत में आज हंगामा के सिवा कुछ नहीं हो रहा। जी हां हम उसी इमारत की बात कर रहे हैं जिसका हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उद्घाटन किया गया। आज संसद जैसे लड़ाई का एक घर बन चुका है जहां विपक्ष लगातार सरकार को घेरने का काम करती है और कई आरोप भी लगाती है। बता दे कि जब से मणिपुर में हो रही हिंसा को लेकर देश में कोहराम मचा है इस वक्त से विपक्ष केंद्र सरकार को सत्ता से हटाने का हर काम कर रही है। इस बीच विपक्ष संसद में अविश्वास प्रस्ताव लेकर आई। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मणिपुर में हो रहे हिंसा को लेकर संसद में आकर जवाब मांगना चाहती है। अविश्वास प्रस्ताव की पूरे तीन दिन की चर्चा हो रही है। इसकी शुरुआत 8 अगस्त के दिन ही हो गई थी। लेकिन अविश्वास प्रस्ताव की चर्चा होने के बावजूद विपक्ष फिर से हंगामा पर उतर आया है जी हां विपक्ष लगातार सवाल कर रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद के बीच मौजूद क्यों नहीं थे?

अमित शाह ने दिया विपक्ष को करारा जवाब

विपक्ष के कई सवाल है जिनका जवाब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिया है। बता दे कि बुधवार के दिन लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर जोरदार चर्चा हुई इस चर्चा में सबसे पहले राहुल गांधी ने अपने भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कई किस्से सुनाए। उसके बाद ही उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर सरकार को घेरना शुरू कर दिया। तो इसीलिए बुधवार की शाम केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने विपक्षी गठबंधन इंडिया को करारा जवाब दिया है उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन को सरकार में अविश्वास हो सकता है लेकिन देश की जनता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पूरा विश्वास है। बता दें की अमित शाह ने सदन में पूरे 2 घंटे का लंबा भाषण दिया। जिसमें उन्होंने 40 मिनट मणिपुर पर बात की और उन्होंने मणिपुर से जुड़े कई सवालों का जवाब भी दिया। 

अभी तक सरकार ने चर्चा क्यों नहीं की थी?
अमित शाह ने सबसे पहले विपक्ष की बातों पर सहमति दिखाई । उन्होंने बताया कि मणिपुर में हो रही हिंसा को लेकर उन्हें भी दुख हो रहा है वह घटनाएं बहुत ही शर्मनाक है लेकिन उस घटनाओं पर राजनीतिक करना उससे भी ज्यादा शर्मनाक है। अमित शाह ने कहा कि “यह भ्रम फैलाया गया है कि सरकार मणिपुर मुद्दे पर चर्चा नहीं करना चाहती। बल्कि सरकार पहले दिन ही चर्चा को लेकर तैयार थी लेकिन विपक्ष हंगामा चाहता था”

मणिपुर पर पीएम क्यों नहीं बोले?

मणिपुर मुद्दे पर पीएम क्यों नहीं बोल रहे इसका जवाब देते हुए अमित शाह ने कहा कि साल 1993 में पीवी नरसिम्हा राव पीएम थे तो वही राजकुमार दोरेंद्र  सिंह मणिपुर के मुख्यमंत्री थे। लोग काकी में नचले हिंसा हुई थी जहां 750 लोग मारे गए थे और 200 लोग घायल हुए थे और यह हिंसा करीब डेढ़ साल तक चलती रहे लेकिन अब विपक्ष कहते हैं कि पीएम क्यों नहीं बोल ? उन्होंने बताया कि आपको पता है कि 1993 में इसका जवाब किसने दिया? था राज्य मंत्री राजेश पायलट ने। उन्होंने कहा कि 1993 में ही दूसरी बार संघर्ष हुआ जहां मैतेई पंगल हिंसा हुई उसमें 100 लोग मारे गए थे इस बात पर राज्यसभा में गृहमंत्री ने जवाब दिया था और लोकसभा में कोई चर्चा ही नहीं हुई थी।

मुख्यमंत्री को क्यों नहीं हटाया गया?
विपक्ष के सवाल का जवाब देते हुए अमित शाह ने कहा की मुख्यमंत्री को इसलिए नहीं हटाया गया क्योंकि विपक्ष कहता है कि राज्य में आर्टिकल 356 नहीं लगा । उन्होंने बताया कि यह तब लगता है जब हिंसा के वक्त राज्य सरकार सहयोग ना करें। उन्होंने बताया कि हमने डीजीपी बदला उन्होंने स्वीकार कर लिया हमने चीफ सेक्रेटरी बदलाव उन्होंने स्वीकार कर लिया और कम तब बदलना पड़ता है जब कम सहयोग न करें वहां के सीएम एन बिरेन सिंह सहयोग कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

8 − 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।