दिल्ली के प्रगति मैदान में G20 सम्मेलन में भाग लेने के लिए 19 देशों, यूरोपीय संघ और कई अन्य अंतरराष्ट्रीय संगठनों के राष्ट्राध्यक्ष 7 सितंबर को नई दिल्ली आएंगे। वहीं, अमेरिका ने बाइडन के काफिले के लिए 75-80 गाड़ियां मांग की है और चीन ने 46 गाड़ियों का प्रस्ताव रखा था। इन दोनों देशों के अलावा, तुर्की, संयुक्त अरब अमीरात, यूरोपीय संघ और फ्रांस के प्रतिनिधि अपनी कारें लेने की योजना बना रहे हैं।
अमेरिका 60 वाहनों पर सहमत!
सूत्रों के अनुसार, दिल्ली पुलिस ने इतनी गाड़ियों के आने के कारण होने वाले ट्रैफिक जाम को लेकर अमेरिका और चीन वाहनों की संख्या काम करने का प्रस्ताव दिया है । जिसके बाद विदेश मंत्रालय ने अतिथि देशों को इसकी सूचना दी। सूत्रों का कहना है कि अमेरिका 60 वाहनों पर सहमत हो गया है और चीन से अभी भी बात कि जा रही है।
चीन को लगभग 20 वाहन कम करने चाहिए
दिल्ली पुलिस के प्रतिनिधि ने बैठक में जानकारी दी गई है कि सुरक्षा के साथ-साथ यातायात के भी पूरे इंतजाम किए गए हैं। लेकिन अतिथि देशों को गाड़ियों की संख्या में कटौती करनी चाहिए। अमेरिका को 75-80 वाहनों में से 25 लाने चाहिए और चीन को लगभग 20 वाहन कम करने चाहिए।
काफिले को अल्फावेट के अनुसार निकाला जाएगा
आपको बता दें, G20 सम्मेलन में कुल 32 काफिले निकाले जाएंगे। इनमे से 6 देश अपनी गाड़ियां खुद लेकर आएंगे। ये सभी गाड़ियों को विमान से इंडिया लाया जएगा। अन्य देशों को भारत सरकारी अपनी गाड़ियां देगी। इसके बाद सभी देशों के काफिले को अल्फावेट के अनुसार निकाला जाएगा।