फिल्म आदिपुरुष जब से बड़े पर्दे पर रिलीज हुई है तब से ही विवादों से घिर गई है। मूवी देखने वालों से नकारात्मक रिव्यू मिल रहे है। फिल्म को लेकर चल रहे विवादों के बीच ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने फिल्म की स्क्रीनिंग पर रोक लगाने की मांग की है। साथ ही फिल्म की टीम के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की भी मांग की है। ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने पीएम मोदी को पत्र लिखा है। पत्र में फिल्म की स्क्रीनिंग तत्काल बंद करने और भविष्य में ओटीटी प्लेटफार्मों में आदिपुरुष पर बैन लगाने की मांग की गई है।
फिल्म में जिस तरह से डायलॉग्स बोले गए है लोगों ने इन पर सवाल उठाए है, दर्शकों ने कहा, है कि इस फिल्म में गलत भाषा का उपयोग किया गया है। बवाल इतना ज्यादा बढ़ गया है कि देशभर में जहां-जहां पर विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है तो कही फिल्म को बैन करने की बात कही जा रही है लोगों द्वारा फिल्म को लेकर आक्रोश ज्यादा होने पर फिल्म लिखने वाले राइटर मनोज मुंतशिर ने कहा, अगर लोगों को डायलॉग्स को लेकर नाराजगी है तो वह जिन सवांद पर आपत्ति है वो फिल्म से चार या पांच डायलॉग्स हटा देंगे।
इन डायलॉग्स को लेकर हो रहा है बवाल
1 हनुमान जब लंका में जाते हैं, तो एक राक्षस उन्हें देख लेता है और पूछता है, ये लंका क्या तेरी बुआ का बगीचा है, जो हवा खाने चला आया।
2 सीता से मिलने के बाद हनुमान को जब लंका में राक्षस पकड़ लेते हैं, तो मेघनाथ उनकी पूंछ में आग लगाने के बाद पूछता है, जली इसके जवाब में हनुमान कहते है- तेल तेरे बाप का, कपड़ा तेरे बाप का, और जलेगी भी तेरे बाप की।
3 जब हनुमान लंका से लौटकर आते है और राम उनसे पूछते हैं कि क्या हुआ इसके जवाब में हनुमान कहते है- बोल दिया, जो हमारी बहनों को हाथ लगाएंगे, उनकी लंका लगा देंगे।
4 लक्ष्मण पर वार करते हुए इन्द्रजीत एक जगह कहता है, मेरे एक सपोले ने तुम्हारे इस शेष नाग को लंबा कर दिया. अभी तो पूरा पिटारा भरा पड़ा है. इसके अलावा भी दर्शकों ने कुछ संवादों और भगवान राम, सीता, हनुमान और रावण की वेशभूषा पर भी आपत्ति जताई है।