3 मई तक निलंबित रहेंगी घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय उड़ाने : नागर विमानन मंत्रालय - Punjab Kesari
Girl in a jacket

3 मई तक निलंबित रहेंगी घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय उड़ाने : नागर विमानन मंत्रालय

मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक सभी घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय एयरलाइंस का परिचालन 3 मई

कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लगाए गए देशव्यापी लॉकडाउन की अवधि बढ़ाकर 3 मई तक के लिए कर दी गई है। इसी बीच हवाई यात्राओं पर भी 3 मई तक के लिए पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। नागर विमानन मंत्रालय ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी साझा की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मंगवार को लॉकडाउन बढ़ाए जाने की घोषणा के बाद यह निर्णय लिया गया। मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक सभी घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय एयरलाइंस का परिचालन 3 मई 2020 की रात 11.59 बजे तक निलंबित रहेगा। वहीं लॉकडाउन बढ़ने के बाद भारतीय रेलवे ने भी अपनी यात्री सेवाओं को तीन मई तक निलंबित कर दिया है। 

लॉकडाउन बढ़ाए जाने के मद्देनजर रेलवे की यात्री सेवाएं तीन मई तक निलंबित

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश में जारी लॉकडाउन को तीन मई तक बढ़ाने की घोषणा के बाद यह निर्णय किया गया। अधिकारी ने कहा कि ‘‘लॉकडाउन बढ़ाए जाने के मद्देनजर हमने यह निर्णय किया है। जल्द ही इस पर विस्तृत जानकारी दी जाएगी।’’ इससे पहले रेलवे ने यात्री सेवाएं 14 अप्रैल रात तक निलंबित की गईं थी। 
आज यानि 14 अप्रैल को पहला लॉकडाउन समाप्त होना था और पहले से ऐसी अटकलें लगाई जा रही थी कि सरकार लॉकडाउन को आगे बढ़ा सकती है। वहीं भारतीय रेलवे ने उन मीडिया रिपोर्ट्स को पहले ही खारिज कर दिया था जिसमें दावा किया गया था कि 21 दिनों के राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन 15 अप्रैल से ट्रेन सेवा शुरू करने को लेकर फैसला कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।