अगर आप भी पंजाब नेशनल बैंक के खाता धारक है, तो ये खबर आपके लिए बेहद ही जरुरी है। क्योंकि pnb बैंक जल्द ही कई बड़े बदलाव करने वाला है। इतना ही नहीं अगर आप इन सभी बदलवाओ के साथ अपने खाते का काम पूरा नहीं करते तो आपका अकाउंट बंद होने की नौबत आ सकती है।
प्रेस रिलीज में दी गई थी जानकारी
जानकारी के लिए जिन ग्राहकों ने अब तक अपना KYC अपडेट नहीं कराया है, तो वे जल्द ही अपना KYC अपडेट करवाए। और अगर 12 दिसंबर तक आपका खाता अपडेट नहीं होता तो उन लोगों को अपने खाते से लेन-देन करने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। पंजाब नेशनल बैंक ने अपनी एक प्रेस रिलीज में कहा था कि जिन ग्राहकों का KYC अपडेशन बाकी है, उनके रजिस्टर्ड address पर दो नोटिस और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर SMS के माध्यम से इस संबंध में सूचना भेज दी गई है. बैंक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी इस बारे में नोटिफिकेशन शेयर किया था।
बैंकों को नियमित रूप से KYC अपडेट कराने सलाह
इन सभी जानकारियों के साथ साथ हम आपको ये भी बता दें कि आखिरकार KYC एक बैंक खाते के लिए इतनी जरुरी क्यों है। आजकल हो रहे ऑनलाइन फ्रॉड के खतरे को देखते हुए भारतीय रिजर्व बैंक ने देश के सभी बैंकों को नियमित रूप से KYC अपडेट कराने की सलाह दी है। पहले बैंक 10 साल में एक बार ग्राहकों से केवाईसी अपडेट कराने को कहते थे।लेकिन अब कई बैंक तीन साल के अंतराल पर भी इसे अपडेट कराने को कह रहे हैं। जिससे की ग्राहक ऑनलाइन फ्रॉड के चंगुल में न फंसे। तो किसी भी खतरे में पड़ने से पहले जल्द ही अपना KYC अपडेट करवाए।