मोहन भागवत बोले-' 15 साल में होगा 'अखंड भारत' का निर्माण', संजय राउत ने कुछ ऐसे किया पलटवार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मोहन भागवत बोले-‘ 15 साल में होगा ‘अखंड भारत’ का निर्माण’, संजय राउत ने कुछ ऐसे किया पलटवार

शिवसेना सांसद संजय राउत ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पर निशाना साधते हुए दक्षिणपंथी संगठन प्रमुख को ‘अखंड

शिवसेना सांसद संजय राउत ने गुरुवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत पर निशाना साधते हुए दक्षिणपंथी संगठन प्रमुख को ‘अखंड भारत’ बनाने की चुनौती 15 साल में नहीं बल्कि 15 दिनों में दी। शिवसेना सांसद ने कहा, “पहले पीओके को भारत में शामिल किया जाना है और फिर पाकिस्तान, श्रीलंका और अन्य को भी अखंड भारत बनाना है। कोई आपको रोक नहीं रहा है। लेकिन इसे 15 दिनों में करने का वादा करें, न कि 15 साल में।”
मोहन भगवत के बयान पर संजय राउत ने किया पलटवार 
दरअसल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने कहा कि अगले 15 वर्षों में एक अखंड भारत होगा और हम सभी इसे देखेंगे। हरिद्वार में बोलते हुए मोहन भागवत ने कहा कि संतों और ज्योतिषियों के अनुसार 20 से 25 वर्षों में भारत एक बार फिर ‘अखंड भारत’ होगा। लेकिन इस काम में तेजी लाने के लिए अगर हम सब मिलकर काम करें तोहो सकता है कि 10 से 15 साल में अखंड भारत होगा। 
इस बीच शिवसेना के प्रवक्ता और सांसद संजय राउत ने उनके बयान पर टिप्पणी की है। संजय राउत ने कहा कि अगर किसी के पास अखंड भारत का सपना है तो हम उसका स्वागत करेंगे और उसे 15 साल नहीं 15 दिन में पूरा करेंगे। साथ ही सबसे पहले अखंड भारत का सपना देखने वाले वीर सावरकर को भारत रत्न देने की मांग की गई है, उन्होंने बालासाहेब और वीर सावरकर को भी धन्यवाद दिया।
वीर सावरकर को दिया जाना चाहिए भारत रत्न :संजय राउत 
संजय राउत ने कहा, ‘अगर किसी का अखंड भारत का सपना है तो हम उसका स्वागत करते हैं। कोई भी दल उनका विरोध नहीं करेगा। 2014 और 2019 में बीजेपी ने इस मुद्दे पर वोट मांगे थे। पहले पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर और फिर पाकिस्तान, अफगानिस्तान पर कब्जा करो और एक संयुक्त हिंदुस्तान बनाओ। आपको किसी ने नहीं रोका। लेकिन उससे पहले वीर सावरकर को भारत रत्न दे दो। क्योंकि अखंड भारत उनका सपना था। बालासाहेब का भी एक सपना था। इस अवधारणा को विकसित करने के लिए सावरकर और बालासाहेब को धन्यवाद। अखंड हिंदुस्तान बनाओ, लेकिन पहले कश्मीरी पंडितों को सम्मान और सम्मान के साथ घर लौटने दो। मोहन भागवत द्वारा निभाई गई भूमिका की सराहना की जानी चाहिए।”
1649923800 ms
आगामी चुनाव के कारण दिया गया सांप्रदायिक हिंसाओं को अंजाम? 
संजय राउत ने देश के कई हिस्सों में जारी सांप्रदायिक हिंसाओं के हवाले से कहा कि “मैंने देखा है कि रामनवमी पर क्या हुआ। इस देश में रामनवमी पहले ही मनाई जा चुकी है। जिस तरह से रामनवमी पर हमला उन्हीं राज्यों में हुआ जहां भविष्य में चुनाव होने हैं, वह माहौल बिगाड़ने की कोशिश है। रामनवमी पर पहले कभी ऐसा हुआ हो याद नहीं है। यह इस देश का दुर्भाग्य है। संजय राउत ने आरोप लगाया कि इस देश को एक बार फिर विभाजन की ओर धकेला जा रहा है।
मोहन भगवत ने दिया था यह बयान
मोहन भागवत ने अगले 15 वर्षों में अखंड भारत का विचार प्रस्तुत करते हुए कहा, “हिन्दू राष्ट्र सनातन धर्म है। अगले 15 वर्षों में हम एक बार फिर एक अखंड भारत देखेंगे। हम अहिंसा को इनाम देते हैं, लेकिन इनाम हाथ में लाठी लेकर होगा। हमारे मन में नफरत नहीं है, लेकिन दुनिया सत्ता पर विश्वास करती है, तो हम क्या करेंगे?”
सनातन धर्म का विरोध करने वालों का भी हमें समर्थन है। मोहन भागवत ने कहा, अगर उन्होंने विरोध में आवाज नहीं उठाई होती तो हिंदू नहीं जागते और सोए रहते। उन्होंने यह भी कहा कि भारत तभी उठेगा जब धर्म बढ़ेगा और जो इसका विरोध करेंगे उनका अंत होगा। मोहन भागवत की हरिद्वार यात्रा के दौरान, कुछ संतों ने उनसे देश को हिंदू राष्ट्र घोषित करने के लिए कहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।