Air India: फ्लाइट में बढ़ रहे यात्रियों के कारनामे, अब टॉयलेट में सिगरेट पीते पकड़ा गया शख्स - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Air India: फ्लाइट में बढ़ रहे यात्रियों के कारनामे, अब टॉयलेट में सिगरेट पीते पकड़ा गया शख्स

लगातार फ्लाइट में होने वाली अजीबो-गरीबघटना बढ़ती ही जा रही है। एक के बाद हैरान करने वाले मामला

लगातार फ्लाइट में होने वाली अजीबो-गरीबघटना बढ़ती ही जा रही है। एक के बाद हैरान करने वाले मामला सामने आ रहा है।बता दें कि एयर-इंडिया के Pee Gate मामले के बाद अब एक और चौंकाने वाली घटना सामने आई है।लंदन से मुंबई आने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट में एक 37 साल के शख्स को फ्लाइट के टॉयलेट में स्मोकिंग करते पकड़ा गया। 
फ्लाइट में महिला पर पेशाब करने वाले यात्री पर एक्शन, Air India ने लगाया  इतने दिनों का बैन - Air India banned the passenger for 30 days who urinated  on a female
आपको बता दें सहार पुलिस ने आरोपी रत्नाकर करुणकांत द्विवेदी के खिलाफ आईपीसी की धारा 336 और विमान अधिनियम 1937 की धारा 22, 23 और 25 के तहत मामला दर्ज किया है। इतना ही नहीं करुणकांत पर आरोप है कि वह सभी क्रू मेंबर पर चिल्लाने लगा। जैसे तैसे उसे पकड़कर सीट पर बैठाया गया। इसके बाद भी वह मना करने पर फ्लाइट के दरवाजे के पास गया था और उसे खोलने की कोशिश करने लगा।  सभी यात्री इससे डर गए, लेकिन वह शांत होने का नाम नहीं ले रहा था।इसलिए मजबूरन उसके हाथ-पैर बांधकर उसे सीट पर बैठाया गया। 
स्पाइसजेट की फ्लाइट में केबिन क्रू से बदसलूकी, यात्री को साथी समेत विमान से  उतारा - Unruly and inappropriate behaviour by a passenger on the Delhi  Hyderabad SpiceJet flight at Delhi airport ntc - AajTak
दरअसल, ये कोई पहला ऐसा मामला नहीं अमेरिकन एयरलाइंस की न्यूयॉर्क से नई दिल्ली में हुई फ्लाइट वाली घटना जैसा ही एक मामला सामने आया है।बता दें फ्लाइट में नशे में धुत एक यात्री ने अपने ही दोस्त पर कथित तौर पर पेशाब कर दिया। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (IGI) एयरपोर्ट पर फ्लाइट के लैंडिंग के तुरंत बाद ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया।सूत्रों के मुताबिक यह पूरी घटना AA292 अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट की बताई जा रही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।