एअर इंडिया ने 4 मई से चुनिंदा घरेलू मार्गों और 1 जून से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए शुरू की बुकिंग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एअर इंडिया ने 4 मई से चुनिंदा घरेलू मार्गों और 1 जून से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए शुरू की बुकिंग

सरकारी विमानन कंपनी एअर इंडिया ने चार मई से चुनिंदा घरेलू मार्गों पर बुकिंग शुरु करने की शनिवार

देश में कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन की सीमा 3 मई तक खत्म हो रही है। वहीं, सरकारी विमानन कंपनी एअर इंडिया ने चार मई से चुनिंदा घरेलू मार्गों और 1 जून से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की बुकिंग शुरू कर दी है। 
एअर इंडिया की वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना के अनुसार, ‘‘ मौजूदा वैश्विक स्वास्थ्य चिंताओं को देखते हुए हमने तीन मई 2020 तक अपनी सभी घरेलू और 31 मई 2020 तक अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की बुकिंग रोक रखी है।’’  बयान के अनुसार, ‘‘ चुनिंदा घरेलू हवाई मार्ग पर यात्रा के लिए चार मई और अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए एक जून से उड़ानें उपलब्ध होंगी।’’ 
1587213437 flight
कोरोना वायरस महामारी के सामुदायिक फैलाव को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने 25 मार्च को 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की थी जिसे 19 दिन और बढ़ाकर तीन मई तक कर दिया गया। इस दौरान देश में सभी तरह के सार्वजनिक परिवहन, रेलमार्ग और हवाई मार्ग ये यात्रा पर प्रतिबंध रहा। सिर्फ अनिवार्य और आकस्मिक सेवाओं की आवाजाही को ही इस दौरान अनुमति रही। 

लॉकडाउन के बीच कोटा में यूपी के फंसे 7,500 छात्रों को वापिस लाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।