Air India ने श्रीलंका में संकट के चलते उड़ानों की संख्या में की कटौती - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Air India ने श्रीलंका में संकट के चलते उड़ानों की संख्या में की कटौती

एअर इंडिया ने रविवार को कहा कि वह मांग में कमी के चलते नौ अप्रैल से भारत-श्रीलंका के

एअर इंडिया ने रविवार को कहा कि वह मांग में कमी के चलते नौ अप्रैल से भारत-श्रीलंका के बीच अपनी उड़ानों की संख्या मौजूदा 16 से घटा कर 13 उड़ान प्रति सप्ताह करेगी। श्रीलंका अपने इतिहास के सबसे बड़े आर्थिक संकट का सामना कर रहा है। कम आपूर्ति के चलते ईंधन, रसोई गैस और जरूरी सामान के लिये लंबी कतारें लगी हैं। घंटों बिजली गुल रहती है और आम लोग हफ्तों से ऐसे हालात का सामना कर रहे हैं।
6 उड़ानों का संचालन कर रही
एअर इंडिया के एक प्रवक्ता ने कहा, ”फिलहाल एअर इंडिया हर हफ्ते 16 उड़ानों का संचालन कर रही है। इनमें दिल्ली से रोजाना एक उड़ान का संचालन किया जा रहा है जबकि चेन्नई से हफ्ते में नौ उड़ानें संचालित की जा रही हैं।” प्रवक्ता ने कहा कि नए कार्यक्रम के तहत एअर इंडिया हर सप्ताह 13 उड़ानों का संचालन करेगी।
प्रवक्ता ने कहा कि चेन्नई से उड़ानों की संख्या में कोई कमी नहीं की जाएगी, जबकि दिल्ली से उड़ानों की तादाद प्रति सप्ताह सात से घटाकर चार की जाएगी।
प्रवक्ता ने कहा, ”मांग में कमी के चलते नौ अप्रैल से दिल्ली से उड़ानों की संख्या सात से घटाकर चार की जाएगी।”
राष्ट्रव्यापी कर्फ्यू लगा दिया
राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे द्वारा घोषित आपातकाल की स्थिति के अलावा, रविवार को आयोजित सामूहिक विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर, सरकार ने शनिवार शाम छह बजे से सोमवार सुबह 6.00 बजे तक 36 घंटे का राष्ट्रव्यापी कर्फ्यू लगा दिया। कर्फ्यू की घोषणा के कुछ घंटे बाद, राष्ट्रपति ने एक गजट भी जारी किया, जिसमें कर्फ्यू अवधि के दौरान सार्वजनिक सड़कों, पार्कों, मनोरंजन या अन्य मैदानों, रेलवे, समुद्र तटों और ऐसे अन्य सार्वजनिक स्थानों पर लोगों को प्रतिबंधित किया गया है।
श्रीलंकाई सरकार ने रविवार को आमतौर पर इस्तेमाल होने वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप और वाइबर को भी ब्लॉक कर दिया। द्वीप राष्ट्र में चल रहे आर्थिक संकट के विरोध, जिसके कारण ईंधन, एलपीजी, बिजली, भोजन, साथ ही दवाओं की भारी कमी हो गई है, की योजना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से बनाई गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।