अगस्ता वेस्टलैंड ममला, क्रिश्चियन मिशेल के प्रत्यर्पण से भाजपा में खुशी लहर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अगस्ता वेस्टलैंड ममला, क्रिश्चियन मिशेल के प्रत्यर्पण से भाजपा में खुशी लहर

NULL

नई दिल्ली : अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलिकॉप्टर सौदा मामले में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के मार्गदर्शन में केन्द्रीय जांच ब्यूरो(सीबीआई) ने मामले के प्रमुख आरोपी क्रिश्चियन मिशेल जेम्स को संयुक्त अरब अमीरात(यूएई) से प्रत्यर्पित कर मंगलवार रात यहां लाया। सीबीआई के अंतरिम प्रमुख एम नागेश्वर राव ने 36 सौ करोड़ रुपये के अगस्ता वेस्टलैंड सौदा मामले में आरोपी ब्रिटिश नागरिक मिशेल के प्रत्यर्पण को लेकर अभियान का संचालन किया।

सीबीआई सूत्रों ने बताया,‘‘क्रिश्चियन मिशेल जेम्स को यूएई से प्रत्यर्पण के तहत यहां लाया गया, वह अगस्ता वेस्टलैंड सौदा मामले को लेकर यहां चल रहे आपराधिक मुकदमों से बचने की कोशिश करता रहा था।‘‘ सूत्रों के अनुसार मंगलवार देर रात सीबीआई कार्यालय के चारों ओर सुरक्षा बढ़ दी गयी।

सीबीआई के संयुक्त निदेशक ए साईं मनोहर के नेतृत्व में एक टीम को इस कार्रवाई के लिए दुबई भेजा गया था। इस मामले में मंगलवार को उस प्रगति हुई जब विदेश मंत्री सुषमा स्वराज दो दिवसीय यूएई दौरे पर गयीं और उच्च स्तरीय बातचीत की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने दिन में सुश्री स्वराज की गतिविधियों के बारे में कई ट्वीट किये जिसमें एक ट्वीट में कहा,‘‘सुश्री स्वराज अबू धाबी के क्राउन पि्रंस शेख मोहम्मद बिन जायद अल नहयान से मुलाकात की। दोनों ने व्यापक रणनीतिक साझेदारी को स्वीकार किया और विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों की गति पर संतोष व्यक्त किया।‘’

असल में भारत ने आधिकारिक तौर पर सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय के द्वारा किये गये आपराधिक जांच के आधार पर 2017 में खाड़ देशों से प्रत्यर्पण के लिए अनुरोध किया था। मिशेल दुबई में पहले से ही हिरासत में था। भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव ने कहा क्रिश्चियन मिशेल जेम्स का प्रत्यर्पण नरेन्द, मोदी सरकार के लिए बड़ उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि अब वह सीबीआई के लिए उपलब्ध होंगे, अगस्ता वेस्टलैंड रिश्वत घोटाले के‘वास्तविक’रिश्वत प्राप्तकर्ताओं का खुलासा होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।