तवांग में भारत और चीनी सेना की झड़प के बाद बेहतर सुविधा के लिए लगाए जाएंगे टावर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

तवांग में भारत और चीनी सेना की झड़प के बाद बेहतर सुविधा के लिए लगाए जाएंगे टावर

अरुणाचल प्रदेश में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास संपर्क सुविधा सुधारने के लिए सरकार ने क्षेत्र में

अरुणाचल प्रदेश में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास संपर्क सुविधा सुधारने के लिए सरकार ने क्षेत्र में और मोबाइल टावर लगाने का फैसला किया है। तवांग जिले के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।बता दें कि भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच नौ दिसंबर को अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में हुए संघर्ष के बाद यह फैसला किया गया है।तवांग के उपायुक्त के. एन. दामो ने बताया कि बीएसएनएल और भारती एयरटेल ‘कनेक्टिविटी’ में सुधार के लिए 23 नए मोबाइल टावर लगाएंगे।
नागरिक क्षेत्रों को भी नजरअंदाज नहीं किया 
आपको बता दें कि उन्होंने कहा, ‘‘ मौजूदा टावर वांछित सेवाएं नहीं दे पा रहे हैं, जिससे न केवल रक्षा बलों बल्कि सीमा पर रहने वाले नागरिकों को भी परेशानी हो रही है।’’उन्होंने कहा कि पहले सीमावर्ती इलाकों में मोबाइल नेटवर्क नहीं थे, लेकिन अब स्थिति बदल गई है और बुम-ला तथा वाई-जंक्शन पर भी लोग इंटरनेट व मोबाइल सेवाओं का आनंद ले रहे हैं, लेकिन इसमें और सुधार की आवश्यकता है।दामो ने कहा, ‘‘ इसमें  रक्षा क्षेत्रों को प्राथमिकता दी गई है। हालांकि मागो, चूना और निलिया  जैसे नागरिक क्षेत्रों को भी नजरअंदाज नहीं किया गया है। ’’
सर्दी का मौसम बन गया है चुनौती 
उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन ने 43 नए टावर लगाने का अनुरोध किया था।अधिकारी ने कहा कि नए टावर लगाने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, लेकिन सर्दी का मौसम एक चुनौती बन गया है जिससे इसमें थोड़ा विलंब हो सकता है।जिले के पहाड़ी इलाकों में पहले ही बर्फबारी हो रही थी, जबकि शहर में रविवार रात पहली बार बर्फबारी हुई और तापमान शून्य से नीचे तीन डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।