बीते दिनों पीएम मोदी को दुख भरी खबर मिली की उनकी मां हीराबेन का निधन हो गया है। जिसके बाद पूरे देश में शोक की लहर दौड़ पड़ी। पीएम मोदी को मिले इस समाचार को बेहद दुखी कर दिया था।
निधन के बाद पूरा देश उनकी मां के प्रती संवेदना व्यक्त की। तो दूसरी तरफ कोतवाली क्षेत्र के नेहरू नगर निवासी के एक युवक ने पीएम मोदी के खिलाफ टिप्पणी कर दी। इसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्नाव पुलिस से कार्यवाही की मांग की। वहीं इस मामले में गंगा घाट की कोतवाली पुलिस ने युवक के खिलाफ केस दर्ज किया है।
फेसबुक पर युवक ने की थी टिप्पणी
बता दें फेसबुक पर नेहरू नगर निवासी अभिषेक त्रिवेदी ने फेसबुक पर पोस्ट डाली। जिसमें अभिषेक ने पीएम मोदी पर अभद्र टिप्पणी की। पीएम पर अभद्र टिप्पणी करने के बाद अभिषेक पर कार्रवाई करने की मांग उठने लगी। जिसके बाद पुलिस भी पीएम मोदी पर अभद्र टिप्पणी के मामले में एक्शन मोड में नजर आई। पुलिस ने युवक के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस युवक की कर रही है तलाश
इस मामले और अधिक जानकारी देते हुए कोतवाली प्रभारी अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि युवक ने पीएम पर अभद्र टिप्पणी की थी जिसकी जानकारी मिली स्क्रीनशॉट के आधार पर युवक के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। उसकी तलाश के लिए पुलिस की टीमें लगाई गई हैं। पुलिस का कहना जल्द ही उसे गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।