असदुद्दीन ओवैसी ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव और तीसरे गठबंधन का जिक्र कर राजनीतिक तौर पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि अभी तो खेल शुरू हुआ है, असदुद्दीन ओवैसी की यह टिप्पणी लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बना विपक्ष इंडिया गठबंधन के 26 दलों के बारे में सामने आई है। बता दें कि विपक्ष गठबंधन भाजपा को हराने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। विपक्ष गठबंधन की अगली बैठक मुबंई में आयोजित होने वाली है, जिसमें संभावना जताई जा रही है कि विपक्ष का कुनबा बढ़ सकता है।
असदुद्दीन ओवैसी के इस बयान से राजनीतिक हलचल तेज
एआईएमआईएम प्रमुख ओवैसी ने आज विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ पर निशाना साधते हुए कहा, ”जो इनके इंडिया साथ नहीं है, उसको ये कम्युनल (सांप्रदायिक) कहते हैं। ओवैसी ने कहा, ऐसे कई राजनीतिक दल हैं जो मिलकर तीसरा मोर्चा बना सकते हैं, तेलगांना के मुख्यमंत्री को हमने लीड करने को कहा है, बहुत सारी पार्टी हमारे साथ आ सकती है, अभी खेल शुरू हुआ है।’
क्या एनडीए में पडेगी फूटा
अगली बैठक 31 अगस्त और 1 सितंबर को मुंबई में होगी। बैठक से पहले कांग्रेस प्रवक्ता आलोक शर्मा ने कहा, इंडिया में कुछ और राजनीतिक पार्टियों के शामिल होने की बात कही है। रविवार को मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि एनडीए की पिछली बैठक में शामिल होने वाले 38 दलों में से चार विपक्षी गठबंधन के संपर्क में हैं। जल्द ही वह इंडिय़ा के साथ जुड़ जाएंगे।