आदिपुरुषः रावण पर दशहरे से पहले महाभारत, सैफ अली खान के किरदार पर उठे सवाल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आदिपुरुषः रावण पर दशहरे से पहले महाभारत, सैफ अली खान के किरदार पर उठे सवाल

फिल्म आदिपुरुष का टीजर सामने आते ही विवाद खड़ा हो गया। इसमें सैफ अली खान द्वारा निभाए गए

फिल्म आदिपुरुष का टीजर सामने आते ही विवाद खड़ा हो गया। इसमें सैफ अली खान द्वारा निभाए गए रावण के किरदार पर खूब बवाल हो रहा है। मंगलवार को विवाद एक कदम और आगे बढ़ गया। एक तरफ मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने फिल्म पर आपत्ति जताई है। उधर, यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश मिश्रा ने भी सवाल उठाए हैं। वहीं अयोध्या में फिल्म का टीजर दिखाना भी विवादों के घेरे में आ गया है। आइए जानते हैं फिल्म को लेकर क्या हैं आपत्तियां।
नरोत्तम का प्रश्न
फिल्म निर्देशक ओम राउत और प्रभास, सैफ अली खान और कृति सनोन अभिनीत आदि पुरुष का टीज़र आते ही विवादों में घिर गया। जहां पहले सैफ अली खान के रावण के गेटअप पर सवाल उठते थे, वहीं हनुमान और सीता के किरदारों की प्रस्तुति को लेकर भी विवाद होता रहा है. इस संबंध में मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने फिल्म के निर्देशक को पत्र लिखा है। नरोत्तम मिश्रा के मुताबिक उन्होंने हर किरदार को बदला है। यहां तक ​​कि माता सीता के चरित्र की प्रस्तुति भी अच्छी नहीं है। उन्होंने आगे सवाल उठाया कि फिल्म बिरादरी सिर्फ एक धर्म के पीछे क्यों है? नरोत्तम ने इस कड़ी में ओएमजी में राधिका गीत, जोमैटो महाकाल विज्ञापन, सब्यसाची विज्ञापन, मधुबन में सनी लियोन का उदाहरण दिया।
यूपी के डिप्टी सीएम भड़के
वहीं उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने भी इस फिल्म पर सवाल उठाए हैं। फिल्म आदिपुरुष पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि हिंदू सभ्यता और भारतीय संस्कृति में भगवान राम लोगों का वास है। उनका अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उपमुख्यमंत्री ने कड़े लहजे में कहा कि फिल्मों के जरिए हिंदू समाज की भावनाओं पर हमला किया जा रहा है. यह बिल्कुल गलत है। इसकी निंदा करने के लिए बहुत कम है। डिप्टी सीएम ने हनुमान के गेटअप को लेकर इस फिल्म के प्रोडक्शन मैनेजमेंट को फटकार भी लगाई है। 
संत समाज भी नाराज
वहीं 2 अक्टूबर को भगवान रामलला के अस्थाई मंदिर में फिल्म का टीजर रिलीज होने से संत समाज नाराज है. शाम के समय। इतना ही नहीं रामलला के विग्रह के साथ फोटोग्राफी भी की गई। इसको लेकर मंदिर के संतों में भी नाराजगी है। जानकारी के मुताबिक रामलला के अस्थाई मंदिर में दर्शन का समय सुबह 7 बजे से 11 बजे तक और दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।