राष्ट्रपति मुर्मू को अपमानजनक शब्द कहने पर अब बीजेपी चाहती है कि सोनिया गांधी राष्ट्रपति से माफी मांगे परन्तु कांग्रेस भी अड़ी हुई है कि अधीर रंजन माफी मांग लेंगे लेकिन सोनिया गांधी नहीं इसको लेकर कल यानि की गुरुवार को भी लोकसभा में काफी हंगामा देखा गया।
भाजपा सोनिया गांधी से माफी मांगने की मांग पर अड़ी
ऐसे ही बता दें कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी द्वारा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर की गई टिप्पणी को लेकर भाजपा, सोनिया गांधी से माफी मांगने की मांग पर अड़ी हुई है। सूत्रों के अनुसार शुक्रवार को सुबह 11 बजे लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा सांसदों ने एक बार फिर से सदन में ‘सोनिया गांधी-माफी मांगो’ का नारा लगाना शुरू कर दिया। कांग्रेस सांसदों की तरफ से भी जवाब देना शुरू हो गया। सदन में हंगामे की स्थिति पैदा हो गई और इस हंगामे को देखते हुए पीठासीन अधिकारी ने लोक सभा की कार्यवाही को 12 बजे तक स्थगित कर दी गई थी।
सोनिया गांधी और स्मृति ईरानी के बीच तीखी नोक-झोंक भी हुई थी
कांग्रेस का कहना है कि अधीर रंजन चौधरी माफी मांग चुके हैं तो इस पर सोनिया गांधी का नाम क्यों लिया जा रहा है, गुरुवार को इस मुद्दे पर सदन के अंदर सोनिया गांधी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के बीच तीखी नोक-झोंक भी हुई थी। आखिरी में बता दें कि आज 12 बजे हुई कार्यवाही को भी सोमवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।