ओडिशा रेल हादसे में अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों को मुफ्त शिक्षा देगा अडाणी समूह - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ओडिशा रेल हादसे में अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों को मुफ्त शिक्षा देगा अडाणी समूह

गौतम अडाणी ने ट्वीट करके कहा कि पीड़ितों और उनके परिवारों की मदद करना और उनके बच्चों को

रविवार को अरबपति कारोबारी गौतम अडाणी ने ओडिशा में बालासोर जिले के बहनागा स्टेशन पर हुए भीषण ट्रेन हादसे को बेहद विचलित करने वाला बताते हुए साथ ही ये पेशकश भी कि इस भीषण ट्रेन हादसे में अपने  माता-पिता को खोने वाले बच्चों को मुफ्त स्कूली शिक्षा दी जाएगी।
अरबपति कारोबारी गौतम अडाणी ने एक ट्वीट के माध्यम से ये जानकारी दी। गौतम अडाणी ने ट्वीट करके कहा कि पीड़ितों और उनके परिवारों की मदद करना और उनके बच्चों को बेहतर कल देना सभी की जिम्मेदारी है।
गौतम अडाणी ने ट्वीट में कहा कि उड़ीसा की रेल दुर्घटना से हम सभी बेहद व्यथित हैं। हमने फैसला लिया है कि जिन मासूमों ने इस हादसे में अपने अभिभावकों को खोया है, उनकी स्कूली शिक्षा की जिम्मेदारी अडाणी समूह उठाएगा।”
उन्होंने आगे लिखा, ”पीड़ितों एवं उनके परिजनों को संबल और बच्चों को बेहतर कल मिले यह हम सभी की संयुक्त जिम्मेदारी है।”
1685904220 gautam adani tweet
गौरतलब है कि कोरोमंडल एक्सप्रेस शुक्रवार शाम करीब सात बजे ओडिशा के बालासोर के बहनागा स्टेशन के पास खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई, जिससे उसके अधिकांश डिब्बे पटरी से उतर गए। कोरोमंडल एक्सप्रेस के कुछ डिब्बों ने उसी समय गुजर रही बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस के पिछले कुछ डिब्बों को पलट दिया. आपको बता दे कि इस भीषण ट्रेन हादसे 250 से ज्यादा यात्रियों की मौत हो गई और सैकड़ो की संख्या यात्री घायल हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।