उपराष्ट्रपति चुनाव में आम आदमी पार्टी ने अपना रूख साफ कर दिया हैं। पार्टी ने एक राजनीतिक फैसला लेने वाली समिति की बैठक के बाद संजय सिंह ने उपराष्ट्रपति चुनाव में मार्गेट अल्वा का समर्थन करने का रूख साफ कर दिया हैं।
बैठक में केजरीवाल व राघव चड्ढा मौजूद
इस बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, आतिशी, दुर्गेश पाठक, इमरान हुसैन, संजय सिंह, राखी बिडलान और राघव चड्ढा मौजूद थे. मौजूदा समीकरण के मुताबिक, उपराष्ट्रपति के चुनाव में एनडीए के उम्मीदवार पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल जगदीप धनखड़ की जीत तय मानी जा रही है, लोकसभा और राज्यसभा के सांसद उपराष्ट्रपति चुनाव में वोट डालते हैं।
आपको बता दे की उपराष्ट्रपति चुनाव में लोकसभा व राज्यसभा के सांसद ही वोट करते हैं। एनडीए के पर्याप्त मात्रा में बहुमत के लिए वोट हैं। राष्ट्रपति चुनाव में भी आम आदमी पार्टी ने विपक्ष के संयुक्त उम्मीदवार यशवंत सिन्हा का समर्थन किया था , इस बार आप विपक्ष के उम्मीदवार का समर्थन कर रही हैं ।
लोकसभा में शून्य व राज्यसभा 10 सासंद हैं आम आदमी पार्टी के पास
आम आदमी पार्टी के पास लोकसभा में शून्य व राज्यसभा में उसके पास 10 सीटे हैं । जो विपक्ष को काफी राहत दे सकता हैं । लोकसभा 2019 चुनाव में आम आदमी पार्टी ने केवल संगरूर सीट जीती थी , लेकिन भगवंत के इस्तीफा देने के बाद वह भी खाली हो गई।