अमरिंदर के इस्तीफे पर AAP का हमला, कहा- कांग्रेस में ‘कुर्सी की लड़ाई’ में सबसे ज्यादा नुकसान पंजाब को हुआ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अमरिंदर के इस्तीफे पर AAP का हमला, कहा- कांग्रेस में ‘कुर्सी की लड़ाई’ में सबसे ज्यादा नुकसान पंजाब को हुआ

आम आदमी पार्टी (आप) ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस पार्टी में ‘कुर्सी की लड़ाई’ का सबसे बड़ा

पंजाब की राजनीति में ऊथल-पुथल का दौर जारी है, कांग्रेस पार्टी के अंदर कलह का स्तर इतना बढ़ गया कि अब यह सियासी खींचतान मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के इस्तीफे पर समाप्त हुई। तो वहीं, दूसरी तरफ, इस मसले पर विपक्षी दल आम आदमी पार्टी (आप) ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस पार्टी में ‘कुर्सी की लड़ाई’ का सबसे बड़ा खामियाजा प्रदेश के शासन को उठाना पड़ा है।
एक वीडियो संदेश में आप प्रवक्ता राघव चड्ढा ने कहा कि सत्ताधारी दल ने कुर्सी के संघर्ष में पंजाब के मुद्दों को हाशिये पर डाल दिया। चड्ढा ने पंजाबी में कहा, “कांग्रेस ने पंजाब के लोगों को धोखा दिया है। उन्हें पंजाब के कल्याण की नहीं, अपनी व्यक्तिगत खुशियों की परवाह है। कांग्रेस एक डूबता ‘टाइटेनिक’ है, जिसका न कोई नजरिया है, न कोई प्रतिबद्धता और न ही कोई प्रदर्शन।”
उन्होंने ट्वीट किया, “कांग्रेस की कुर्सी की लड़ाई में सबसे बड़ा नुकसान पंजाब राज्य के शासन का हुआ है।” सिंह ने शनिवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। राज्यपाल को इस्तीफा सौंपने के बाद राजभवन के बाहर संवाददाताओं से सिंह ने कहा, “मैं अपमानित महसूस करता हूं…।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।