Aadhaar Authentication: जन्म और मृत्यु रजिस्ट्रेशन्स के लिए आधार ऑथेंटिकेशन को केंद्र सरकार ने दी मंजूरी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Aadhaar Authentication: जन्म और मृत्यु रजिस्ट्रेशन्स के लिए आधार ऑथेंटिकेशन को केंद्र सरकार ने दी मंजूरी

केंद्र सरकार ने अब एक बड़ा कदम उठाया है।बता दें जन्म और मृत्यु के रजिस्ट्रेशन्स के लिए आधार

केंद्र सरकार ने अब एक बड़ा कदम उठाया है।बता दें जन्म और मृत्यु के रजिस्ट्रेशन्स के लिए आधार ऑथेंटिकेशन को केंद्र ने मंजूरी दे दी है। सरकार ने रजिस्ट्रार जनरल ऑफ इंडिया के ऑफिस को इस आशय के लिए आधार का इस्तेमाल करने के लिए अपनी मंजूरी दी है। 
सूत्रों के मुताबिक, गृह मंत्रालय ने एक गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है और कहा है कि रजिस्ट्रार जनरल के कार्यालय के साथ साथ जनगणना कमिश्ननर भी इस तरह के पंजीकरण या रजिस्ट्रेशन के लिए आधार ऑथेंटिकेशन को मानें। 
 सामाजिक कल्याण सेवाओं का फायदा ले सकें
दरअसल, इसके पीछे सरकार का उद्देश्य सेवाओं तक बेहतर पहुंच और जीवन को आसान बनाना है जिसके जरिए भारतीयों को बेहतर रहन-सहन मिल सके। इसी बीच आधार जारी करने वाली संस्था UIDAI लोगों को प्रोत्साहित कर रही है कि वो अपने आधार को अपने मोबाइल नंबर से लिंक करा लें जिससे कि वो बेहतर ढंग से सामाजिक कल्याण सेवाओं का फायदा ले सकें। 
 आधार प्रमाणीकरण या ऑथेंटिकेशन को मान्यता दी जाए
बता दें कि सरकार के गुड गवर्नेंस रूल्स के ड्राफ्ट में संशोधन के जरिए आईटी मंत्रालय का कहना है कि सरकारी मंत्रालय या विभाग के अलावा कोई भी संस्था जो लोगों के जीवन में आसानी को बढ़ावा देने और सेवाओं तक बेहतर पहुंच को सक्षम करने के उद्देश्य से आधार प्रमाणीकरण का उपयोग करना चाहती है, उसके लिए आधार प्रमाणीकरण या ऑथेंटिकेशन को मान्यता दी जाए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।