Fire in MP: इस वक्त की बड़ी खबर मध्य प्रदेश से आ रही है। मध्यप्रदेश के मंडला में बुधवारी चौक पर एक दुकान में आग लग गई। आग लगने के कारण चरों तरफ धुँआ ही धुंआ नजर आ रहा है। आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।
दरसल, घटना मध्यप्रदेश के मंडला जिले के नैनपुर इलाके की है, जहां पर तीन दुकानों में भीषण आग लग गई है। आग लगते ही तीनों दुकाने धू-धू कर जल उठी। घटना की सूचना मिलने पर तत्काल अग्निशमन दल मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाया।
एमपी के मंडला में एक दुकान में आग लगने पर एक पुलिस अधिकारी के कहा, बुधवारी चौक पर तीन दुकानों में आग लग गई। आग बुझा दी गई है। अब तक आग लगने का कारण पता नहीं चल सका है।