देशद्रोह का केस दर्ज होने के कुछ घंटे बाद फिर दिव्य स्पंदना ने किया PM मोदी के खिलाफ ट्वीट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

देशद्रोह का केस दर्ज होने के कुछ घंटे बाद फिर दिव्य स्पंदना ने किया PM मोदी के खिलाफ ट्वीट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक ट्वीट करने पर कांग्रेस की पूर्व सांसद और कांग्रेस सोशल मीडिया सेल की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक ट्वीट करने पर कांग्रेस की पूर्व सांसद और कांग्रेस सोशल मीडिया सेल की संयोजक दिव्या स्पंदना के खिलाफ राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर थाने में देशद्रोह का मामला में केस दर्ज होने के बाद उन्‍होंने फिर एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट में दिव्या स्पंदना एक बार पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्‍पणी की है। उन्‍होंने हैशटैग पीएमचोर (#PMChorHai) है के साथ एक ट्वीट किया है।

 दिव्या स्पंदना ने ट्वीट कर कहा है कि समर्थन देने के लिए धन्‍यवाद दोस्‍तों। और जिन लोगों को ट्वीट पसंद नहीं आया, क्या कह सकती हूं? अगली बार इसे ‘बेहतर’ रखूंगी। भारत को राजद्रोह कानून हटा देना चाहिए। यह प्राचीन है और इसका दुरुपयोग हो रहा है. एफआईआर दर्ज करने वाले लोगों के लिए #पीएमचोर है।

आपको बता दे कि प्राथमिकी दर्ज कराने वाले अधिवक्ता सैय्यद रिजवान अहमद ने कहा कि ‘दिव्या का ट्वीट अपमानजनक था। प्रधानमंत्री का पद हमारे देश की संप्रभुता और गणराज्य का द्योतक है। स्पंदना का ट्वीट हमारे देश का अपमान है। उन्होंने इस पद और देश की अवमानना की है।

वही , क्षेत्राधिकारी ने बताया कि नई दिल्ली निवासी दिव्या स्पंदन/रम्या ने सोमवार दोपहर अपने ट्विटर अकाउंट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फोटो पोस्ट करते हुए आपत्तिजनक ट्वीट लिखा था।

राफेल मुद्दे पर Congress-BJP में खिंची तलवारें : मोदी ने कहा – उछाली जा रही है कीचड़

उनके ट्वीट से भाजपा नेताओं के साथ ही आम जनमानस में असंतोष फैल गया। हजारों लोगों ने ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया करते हुए उनकी निंदा की। मंगलवार को विवेकखंड निवासी अधिवक्ता सैय्यद रिजवान अहमद ने गोमतीनगर थाना पहुंचकर तहरीर दी जिस पर देशद्रोह और आईटी एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

अधिवक्ता का कहना है कि दिव्या स्पंदन के ट्वीट से प्रधानमंत्री और भारत सरकार के प्रति देशवासियों में घृणा व अवमानना की भावना पैदा करने की कोशिश की जा रही है।

बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब दिव्या स्पंदना ने पीएम मोदी पर ट्विटर के जरिए हमला बोला हो। पिछले मंगलवार को भी दिव्या स्पंदना ने पीएम का एक पुराना वीडियो शेयर करते हुए उनकी शिक्षा पर सवाल खड़े किए थे, तब लोगों ने उन्हें खूब ट्रोल किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 − 12 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।