भोपाल में 3,700 किलो खिचड़ी का भंडारा किया आयोजित,गिनीज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ नाम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भोपाल में 3,700 किलो खिचड़ी का भंडारा किया आयोजित,गिनीज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ नाम

राज्य की राजधानी भोपाल में अवधपुरी इलाके में स्थित एक साईं बाबा मंदिर में एक सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी

राज्य की राजधानी भोपाल में अवधपुरी इलाके में स्थित एक साईं बाबा मंदिर में एक सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी ने गुरुवार शाम को अपनी सेवानिवृत्ति के बाद 3,700 किलो खिचड़ी का भंडारा (धार्मिक भोज) आयोजित किया। . कर्मचारी रमेश कुमार महाजन भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल), भोपाल में 37 साल की सेवा के बाद 24 अप्रैल को सेवानिवृत्त हुए। इस मौके पर 15 हजार से ज्यादा लोगों ने दावत में खिचड़ी खाई। दो टन वजनी लोहे के बर्तन में खिचड़ी तैयार की जाती थी। इसे पकने में करीब 6 घंटे का समय लगा। खिचड़ी बनाने में लगने वाली सामग्री में 380 किलो सब्जी, 350 किलो चावल और 60 किलो दाल शामिल है.
1682681246 vhnm
 गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड  में नाम दर्ज करने का किया दावा
अब आयोजक एक बार में सबसे अधिक मात्रा में खिचड़ी तैयार करने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना दावा पेश करेंगे। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की प्रक्रिया के लिए खिचड़ी तैयार करने, उसके माप और श्रद्धालुओं के बीच वितरण की वीडियोग्राफी की गई है। इससे संबंधित रिकॉर्डिंग और दस्तावेज गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए भेजे जाएंगे। महाजन ने बताया कि वह भेल में 37 साल की सेवा के बाद 24 अप्रैल को तकनीशियन ग्रेड-1 के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं. उन्होंने 27 अप्रैल को 3700 किलो खिचड़ी बनाने का संकल्प लिया।
कई लाखों रुपये किए गए खर्च
उन्होंने कहा कि खिचड़ी तैयार करने में करीब पांच लाख रुपये खर्च किए गए। महाजन की पत्नी उज्जवला महाजन ने कहा, “वह (रमेश महाजन) धर्म के कार्यों में सक्रिय रूप से भाग लेते हैं और मैं भी हमेशा उनकी मदद करती हूं। अब जब वह सेवानिवृत्त हो गए हैं, तो हम अपना पूरा समय मंदिर में समर्पित करेंगे।” वहीं, मंदिर में दर्शन करने आए लोगों में भी काफी उत्साह देखा गया। वे भी कार्यक्रम की सराहना कर रहे हैं।
1682681172 bgn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।