कोरोना वायरस : देश में अब तक 775 लोगों की मौत, पॉजिटिव मामलों की संख्या 24,500 के पार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कोरोना वायरस : देश में अब तक 775 लोगों की मौत, पॉजिटिव मामलों की संख्या 24,500 के पार

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़े के अनुसार शनिवार को भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रकोप चीन से शुरू हुआ और अब दुनिया के लगभग हर देश में फैल चुका है। भारत में भी इसका कहर पूरी तरह बरकरार है। दिन-प्रतिदिन देश में संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। शनिवार तक भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 24000 को पार कर चुकी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़े के अनुसार शनिवार को भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 24,506 तक पहुंच गई है वहीं अब तक 775 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 1429 और मौत के 57 नए मामले सामने आए हैं। शनिवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़े के मुताबिक 24,506 मामलों में 18,668 कोरोना के सक्रिय केस हैं और 5063 ऐसे मरीज हैं जिन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।
शुक्रवार की तुलना में संक्रमितों की संख्या में शनिवार को कमी आयी है लेकिन मृतकों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की जारी रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना वायरस का प्रकोप देश के 32 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में फैल चुका है। इस वायरस का प्रकोप अनेक राज्यों में अधिक देखने को मिल रहा है। महाराष्ट्र कोरोना के सबसे प्रभावित राज्य के रूप में सामने आया है।

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया, मुठभेड़ अभी जारी

बता दें कि कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों के तरफ से हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। इसका प्रकोप कम करने के लिए केंद्र सरकार के तरफ से 3 मई तक देशव्यापी लॉकडाउन जारी है। देशभर में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा संक्रमण वाले इलाकों में आवाजाही पर बंदिशों के साथ लोगों के लिए मास्क पहनना जरूरी कर दिया गया है। इसके अलावा सोशल डिस्टैन्सिंग का पालन करना भी अनिवार्य कर दिया गया है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।