74th Republic Day: पाक रेंजर्स ने BSF को खिलाई मिठाइयां, अटारी वाघा बॉर्डर पर गणतंत्र दिवस का जश्न - Punjab Kesari
Girl in a jacket

74th Republic Day: पाक रेंजर्स ने BSF को खिलाई मिठाइयां, अटारी वाघा बॉर्डर पर गणतंत्र दिवस का जश्न

आज देश 74वें गणतंत्र दिवस को मना रहा है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने पहली बार गणतंत्र दिवस पर

आज देश 74वें गणतंत्र दिवस को मना रहा है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने पहली बार गणतंत्र दिवस पर देश का नेतृत्व किया। वे पहली बार देश के मुख्य अतिथि और मिस्र के राष्ट्रपति अब्दुल फतह अल-सिसी के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंची।  गणतंत्र दिवस के मौके पर कई जगह ध्वजारोहण किया गया। पंजाब के अटारी बॉर्डर पर भी 74वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस बीच बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के जवानों ने अटारी बॉर्डर पर तिरंगा फहराया। देश के लिए अपनी जान न्योछावर करने वाले शहीदों को नमन किया गया। बीएसएफ के जवानों ने बताया कि गणतंत्र दिवस उनके लिए स्वाभिमान है। 
भारत-पाकिस्तान सीमा पर गेट खोले गए
इस बीच पाकिस्तानी रेंजर्स ने भी बीएसएफ को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। दोनों देशों के जवानों ने एक दूसरे को मिठाई भेंट कर भाईचारे का संदेश दिया। इस दौरान भारत-पाकिस्तान सीमा पर गेट खोले गए, जिसके बाद बीएसएफ और पाक रेंजर्स के जवान सरहद पर इकट्ठा हुए। इस मौके पर पाकिस्तान रेंजर्स ने बीएसएफ के जवानों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी और दोनों देश के जवानों ने एक दूसरे को मिठाई भी दीं।

‘बीटिंग रिट्रीट समारोह’ का हुआ आयोजन
बता दें कि गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर अटारी-वाघा बॉर्डर पर बीटिंग रिट्रीट समारोह की आयोजन किया गया था। इस समारोह में भारतीय जवानों का शौर्य देखने को मिला और चारों तरफ देशभक्ति के नारे गूंजने लगे थे। यह समारोह देखने के लिए लोग हजारों की संख्या में अटारी वाघा बॉर्डर पर पहुंचे। बीएसएफ के जवानों के साथ उनके समकक्ष पाकिस्तानी रेंजर्स इस समारोह में हिस्सा लेते हैं। हालांकि, इस समारोह का आयोजन रोज किया जाता है लेकिन स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस के मौके पर इस समारोह की रौनक ही कुछ और होती है। इस दिन देश ही नहीं बल्कि विदेश से भी लाखों लोग इसे देखने के लिए आते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।