भारत में 66 प्रतिशत लोग ऑनलाइन डेटिंग स्कैम का हुए शिकार, ये है पूरा सच- ऑनलाइन डेटिंग स्कैम
Girl in a jacket

भारत में 66 प्रतिशत लोग ऑनलाइन डेटिंग स्कैम का हुए शिकार, ये है पूरा सच

14 फरवरी को प्रेमी- जोड़े वैलेंटाइन डे मनाने जा रहे हैं। इस बीच न्यूज एजेंसी आईएएनएस की लेटेस्ट रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें साइबर-सुरक्षा शोधकर्ताओं ने सोमवार को कहा कि भारत में रोमांस स्कैम बढ़ रहे हैं। देश में 66 प्रतिशत लोग ऑनलाइन डेटिंग स्कैम का शिकार हो चुके हैं। एजेंसी ने बताया 2023 में 43 प्रतिशत भारतीय एआई वॉयस स्कैम के शिकार बन गए और जिन लोगों को धोखा दिया गया उनमें से 83 प्रतिशत ने अपना पैसा खो दिया। लेकिन कुछ जरूरी बातों का ध्यान रख के आप इस खतरे से बच सकते हैं। आइए इस बारे में जानते हैं।

एआई और डीपफेक का बढ़ रहा खतरा

01825gUx8jgdSBOuDaJ0vRi 1.fit lim.v1644850354

 

 

 

 

टेक्नोलॉजी का विस्तार होने से स्कैम करने के तरीके में भी बदलाव आया है। ट्रेडिशनल तरीकों को एडवांस टेक्नोलॉजी जैसे जनरेटिव एआई और डीपफेक के साथ मर्ज किया जा रहा है। एक्सपोजर मैनेजमेंट कंपनी Tenable की एक रिपोर्ट की मानें तो एआई जनरेटेड डीपफेक भारतीयों के लिए एक नई परेशानी के रूप में उभरा है।

v day scams 1

 

ऐसा इसलिए क्योंकि 69 प्रतिशत भारतीय ये मानते हैं कि वे एआई और रियल वॉइस में फर्क महसूस नहीं कर पाते हैं। यही वजह है कि स्कैमर्स अब एआई और डीपफेक टेक्नोलॉजी का सहारा लेकर रोमांस स्कैम को नए तरीके से अंजाम दे रहे हैं।

पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बरतें सावधानी

Untitled Project 2024 02 12T150329.469

रिपोर्ट की मानें तो इस तरह के स्कैम फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से ज्यादा आ रहे हैं। हाल ही के दिनों में ऐसा ट्रेंड भी देखने को मिला है जहां, स्कैमर्स बुजर्ग शख्स खासकर विधवा महिलाओं को टागरेग कर रहे हैं।

Untitled Project 2024 02 12T150458.311

इस मामले में टेनेबल के स्टाफ रिसर्च इंजीनियर क्रिस बॉयड का कहना है कि जब पॉपुलर और पुराने प्लेटफॉर्म पर प्राइवेट बात होने लगती है तो मैं ज्यादा सतर्कता बरतने की वकालत करता हूं। कई बार पॉपुलर साइट्स की सुरक्षा परतें भी कमजोर पड़ जाती हैं, ऐसे में जेनेरेटिव एआई और डीपफेक के दौर में सावधान रहना जरूरी है।

स्कैम को लेकर ऐसे मिलता है रेड फ्लैग

Untitled Project 2024 02 12T150419.324

आईएएनएस के शोधकर्ताओं का कहना है कि किसी भी नए कनेक्शन से पैसों की मदद मांगा जाना इस तरह के स्कैम को लेकर घंटी हो सकती है। इस तरह के स्कैम से बचने के लिए शोधकर्ता जागरुकता और सतर्कता को ही बचाव का तरीका बताते हैं। खास कर प्रेम चाहने वाले लोगों को इस तरह के स्कैम से बचने की जररूत है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।