Covid 19 : देशभर में पिछले 24 घंटे में 60753 नए केस, कोरोना संक्रमण से 1,647 लोगों ने गंवाई जान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Covid 19 : देशभर में पिछले 24 घंटे में 60753 नए केस, कोरोना संक्रमण से 1,647 लोगों ने गंवाई जान

देशभर में कोरोना वायरस के मामलों गिरावट का दौर जारी है। पिछले 24 घंटे में कोविड 19 संक्रमण

देशभर में कोरोना वायरस के मामलों गिरावट का दौर जारी है। पिछले 24 घंटे में कोविड 19 संक्रमण के 60,753 नए मामलों की पुष्टि हुई और इस दौरान 1,647 लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में भारत में कोविड-19 मामलों की कुल संख्या अब 2,98,23,546 हो गई है। सक्रिय मामले 10 लाख से नीचे आ गए हैं। देश में वर्तमान में 7,60,019 सक्रिय मामले हैं और अब तक 3,85,137 मौतें हुई हैं। 
भारत में एक लाख से कम कोविड मामले दर्ज किए गए हैं। 18 जून को, भारत में 62,480 मामले दर्ज किए गए थे। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कुल 97,743 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है, जिससे अब तक कुल 2,86,78,390 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं। देश में अब कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 74 दिनों बाद सबसे कम हैं। रिकवरी रेट बढ़कर 96.16 फीसदी हो गया है और दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.98 फीसदी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में अब तक कुल 27,23,88,783 लोगों को टीका लगाया गया है, जिनमें 33,00,085 ऐसे लोग शामिल हैं जिन्हें पिछले 24 घंटों में टीका लगाया गया है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अनुसार, कोविड-19 के लिए 18 जून तक 19,02,009 सैंपल का परीक्षण किया गया है। जिसके बाद देश में सैंपल परीक्षण की कुल संख्या 38,92,07,637 हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।