देश में टीकाकरण की रफ़्तार धीरे -धीरे और भी तेज होती दिख रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा कहा गया है कि देश के 50 % लोग कोरोना की दोनों खुराक ले चुके है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया ने कहा कि यह हमारे के लिए गर्व की बात है।
ओमिक्रान से भारत में डर का माहौल
देश में इस वक्त दक्षिण अफ्रीका से आए ओमिक्रान से भारत में भी डर का माहौल है। राजधानी दिल्ली तक ओमिक्रान का वैरिएंट पहुंच चुका है। दिल्ली में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन का पहला मरीज सामने आया है। देश में भी धीरे-धीरे ओमिक्रोन का खतरा बढ़ रहा है।
देश में अलग-अलग राज्यों जैसे की महाराष्ट्र , गुजरात ,दिल्ली में ओमिक्रोन के 1 -1 केस सामने आ रहे है, इसी कारण अब मुख्यमंत्रियों द्वारा कहा जा रहा है कि देश में जल्द से जल्द सख्ती की जाए जिसे की देश के हालात दूसरी लहर जैसे न हो।
आखिरी में देखा जाए तो देश में ओमिक्रोन संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है और अभी से अगर सरकार सख्त रवैया नहीं अपनाती तो देश में कोरोना से हालत फिर बिगड़ सकते है।