Covid-19 : देश में 118 दिन में सबसे कम केस की पुष्टि, पिछले 24 घंटे में 31443 नए मामले आए सामने - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Covid-19 : देश में 118 दिन में सबसे कम केस की पुष्टि, पिछले 24 घंटे में 31443 नए मामले आए सामने

देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के नये मामलों में गिरावट जारी है। वहीं महामारी का कहर अभी

देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के नये मामलों में गिरावट जारी है। वहीं महामारी का कहर अभी भी बरकरार है। देश में संक्रमण से मरने वालों का दैनिक आंकड़ा फिर दो हजार के पार पहुंच गया है। इस बीच सोमवार को 40 लाख 65 हजार 862 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये। देश में अब तक 38 करोड़ 14 लाख 67 हजार 646 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 32,906 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ नौ लाख सात हजार 282 हो गया है। इस दौरान 49 हजार सात मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ 63 हजार 720 हो गयी है। सक्रिय मामले 18121 घटकर चार लाख 32 हजार 778 हो गये हैं। इसी अवधि में 2020 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर चार लाख दस हजार 784 हो गया है।
देश में सक्रिय मामलों की दर कम होकर 1.40 फीसदी, रिकवरी दर बढ़कर 97.28 फीसदी और मृत्यु दर 1.33 हो गयी है।महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले 7820 घटकर यह संख्या 111622 हो गयी है। इसी दौरान राज्य में 15277 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 5927756 हो गयी है जबकि 146 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 126024 हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।