1 मणिपुर दौरे पर ‘इंडिया’ गठबंधन के 21 सांसद हुए रवाना, मौजुदा हालात का लेंगे जायजा
मणिपुर में हिंसा की छिटपुट घटनाएं अभी भी देखने को मिल रही है। बीते 3 मई से कहीं आग लगाई जा रही तो कहीं गोलियां बरसाई जा रही। इसको लेकर सड़क से संसद तक बवाल मचा है और विपक्ष भी सरकार के खिलाफ लामबंद है।
2 बंगाल की खाड़ी में 48 घंटे से फंसे थे 36 भारतीय मछुआरे, 30 घंटे की मशक्कत के बाद नेवी ने किया रेस्क्यू
भारतीय नौसेना का जहाज ‘खंजर’ के जरिए बंगाल की खाड़ी में फंसे 36 मछुआरों को भारतीय नौसेना के जवानों ने बचाया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 36 मछुआरे तीन नावों पर सवार होकर मछली पकड़ने गए थे। सभी को निकालने में करीब 30 घंटे से ज्यादा का समय लगा।
3 संसद में कामकाज के एक मिनट का खर्च है ढाई लाख से ज्यादा
संसद में 20 जुलाई से मानसून सत्र जारी है, जो 11 अगस्त, 2023 तक चलेगा। हालांकि, मणिपुर मामले को लेकर दोनों ही सदनों में खूब हंगामा हो रहा है। इसी को देखते हुए पिछले कुछ समय से संसद में कामकाज को लेकर सवाल उठते रहे हैं। संसद में होने वाले हंगामे और बहिष्कार के बीच जो समय खराब होता है, इसको लेकर भी सवाल खड़े किए जाते है।
4 मणिपुर मामले पर संसद में हो उचित तरीके से चर्चा, पीयूष गोयल ने विपक्षी सांसदों से की अपील
संसद के दोनों सदनों में मणिपुर मामले को लेकर लगातार गतिरोध जारी है। वहीं, लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही विपक्षी सांसदों के जोरदार हंगामे के बाद सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गई। अब इस मामले पर राज्यसभा में सदन के नेता पीयूष गोयल ने एक बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हम एक बार फिर अपने विपक्षी सांसदों से मणिपुर मामले पर संसद में उचित तरीके से चर्चा करने की अपील करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि किसी भी मुद्दे को बातचीत के जरिए हल किया जा सकता है।
5 ‘इंडियन आर्म्ड फोर्स की एक भी महिला विशेष बल में शामिल होने योग्य नहीं’, सरकार ने लोकसभा में कहा
भारतीय सशस्त्र बलों ) में कोई भी महिला अभी तक स्पेशल फोर्स में शामिल होने योग्य नहीं हैं। सरकार ने कहा कि एक भी महिला विशेष बल में शामिल होने के लिए अर्हता प्राप्त नहीं कर पाई है, हालांकि उनमें से कुछ ने स्वेच्छा से यूनिट्स में शामिल होने की इच्छा जताई है।
6 पाकिस्तानी बॉयफ्रेंड से मिलने लाहौर जा रही थी लड़की, जयपुर एयरपोर्ट पर CISF ने रोका तो हुआ बड़ा खुलासा
सीमा हैदर और अंजू जैसा एक और मामला सामने आया है। शुक्रवार को जयपुर एयरपोर्ट पर 16 साल की लड़की को सीआईएसएफ के जवानों ने रोक लिया। वह बिना वीजा और पासपोर्ट के अपने प्रेमी से मिलने के लिए पाकिस्तान जाना चाहती थी। लड़की सीकर के श्रीमाधोपुर की रहने वाली है। लड़की के साथ दो अन्य लड़के भी पकड़े गए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस बीच पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ है
7 पुलिस अफसर ही निकला 12 साल की बच्ची से बलात्कार का दोषी, आठ साल तक करता रहा ‘प्रताड़ित’
ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस का एक अफसर 12 साल की बच्ची से रेप का दोषी पाया गया है। कोर्ट ने पाया कि दोषी ने आठ साल तक बच्ची से रेप किया, हालांकि गिरफ्तार किए जाने के बाद दोषी हमेशा आरोपों से इनकार करता रहा। लिवरपूल क्राउन कोर्ट 11 सितंबर को सजा सुनाएगी
8ओपेनिंग डे पर ‘रॉकी और रानी’ ने मचाया धमाल, पहले दिन ही फिल्म ने कर लिया अच्छा कलेक्शन
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और अभिनेता रणवीर सिंह की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है।फैंस को फिल्म का बेसब्री से इंतजार था, जो अब खत्म हो चुका है। वहीं, इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग की है और फिल्म ने पहले दिन जबरदस्त कलेक्शन किया है।
9 दिल्ली अध्यादेश पर मोदी सरकार को मिल सकता है एक और पार्टी का साथ, अगले सप्ताह संसद में पेश होगा विधेयक
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सेवाओं के नियंत्रण पर केंद्र के अध्यादेश को बदलने वाले एक विधेयक पर अपनी पार्टी द्वारा स्थिति स्पष्ट नहीं करने को लेकर पूछे गए सवाल पर बीजू जनता दल (बीजेडी) के राज्यसभा सदस्य अमर पटनायक ने शुक्रवार को कहा कि पार्टी के भीतर ‘आंतरिक चर्चा’ को उजागर नहीं किया जा सकता है। इस पर पार्टी उचित समय पर निर्णय लेगी।
10 कार और वैन की टक्कर होने से बड़ा सड़क हादसा, बच्चे समेत आठ लोगों की मौत; कई घायल
शुक्रवार को गिलगित-बाल्टिस्तान के डायमर जिले में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। दरअसल, पर्यटकों को ले जा रही एक वैन के गड्ढे में जा गिरी, जिसके कारण एक बच्चे सहित लगभग आठ लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल भी हुए हैं