18 अगस्त 2023 - आज की 10 बड़ी खबरें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

18 अगस्त 2023 – आज की 10 बड़ी खबरें

18 अगस्त 2023 – आज की 10 बड़ी खबरें

1 नोएडा के दौरे पर अमित शाह, येचुरी की अगुवाई में टीम जाएगी मणिपुर 
हिमाचल और उत्तराखंड में बारिश और भूस्खलन से जन जीवन तबाह है, जबकि कई राज्यों में मानसून की बेरुखी झेलनी पड़ रही है। मौसम विभाग का कहना है कि शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर में मौसम साफ रहेगा। 19 अगस्त को बारिश की संभावना है। फिलहाल, आज इन खबरों पर देश-दुनिया की नजरें रहेंगी 
2 कश्मीर में नहीं थे मुसलमान…’, बोले- गुलाम नबी आजाद, कहा- भारत में हिंदुओं का कराया गया धर्म परिवर्तन  
जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम और पूर्व कांग्रेसी नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि भारत में हिंदुओं का धर्म परिवर्तन कर उन्हें मुसलमान बनाया गया। कश्मीर में भी मुसलमान नहीं थे। कश्मीर में अधिकांश पंडितों ने इस्लाम धर्म अपना लिया है। गुलाम नबी आजाद ने यह बयान 9 अगस्त को डोडा जिले के थाथरी इलाके में दिया, अब बतौर वीडियो सामने आया है। 
3 अधीर रंजन चौधरी लोकसभा से हुए थे निलंबित, मामले में संसद की विशेषाधिकार समिति आज करेगी बैठक
 
 कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी को लोकसभा से निलंबित करने के मामले में संसद की विशेषाधिकार समिति आज बैठक करेगी। बता दें कि 10 अगस्त को संसद के मानसून सत्र के दौरान अधीर रंजन को गलत आचरण के चलते लोकसभा से सस्पेंड कर दिया गया था 
4 2024 के साथ आगामी विधानसभा चुनाव के लिए खरगे की अहम नियुक्तियां, अजय राय को यूपी तो सुरजेवाला को MP की बागडोर 
 विधानसभा के साथ अगले लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर पिछले कुछ समय से सक्रिय कांग्रेस ने गुरूवार को शीर्ष संगठन में फेरबदल के साथ ही देश के सबसे बड़े सूबे उत्तरप्रदेश में पार्टी नेतृत्व का चेहरा बदल दिया 
5  केजरीवाल-राहुल या किसी अन्‍य नेता से क्‍यों नहीं मिले नीतीश, पटना लौटने के बाद पत्रकारों को दिया जवाब 
 बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को पटना लौट आए। यहां उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि वह अपनी दिल्ली यात्रा के दौरान दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे व कांग्रेसी नेता राहुल गांधी समेत अन्‍य नेताओं से क्यों नहीं मिले  
6 Bilkis Bano के गुनाहगारों की रिहाई पर Supreme Court सख्त; एडवाइजरी कमेटी के आधार पर उठाया सवाल
 
सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को 2002 के गुजरात दंगे में बड़ा सख्त रुख अख्तियार किया है। कोर्ट ने उस दंगे में बिलकिस बानो के परिवार की महिलाओं के साथ दुष्कृत्य और हत्या के मामले में रिहा कर दिए गए दोषियों को लेकर सवाल उठाया है। सुप्रीम कोर्ट ने बिलकिस के दोषियों के लिए बनी एडवाइजरी कमेटी के आधार पर ब्योरा मांगा है 
7 निजी जानकारियां लीक होने के डर से लैपटॉप का आयात बैन, मंत्री पीयूष गोयल ने जताई चिंता  
केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने गुरुवार (17 अगस्त) को कहा कि लैपटॉप के आयात को बैन करने के फैसले में सुरक्षा संबंधी चिंताएं शामिल हैं। मंत्री ने कहा कि इस फैसले से लैपटॉप की उपलब्धता या कीमत में कोई असर नहीं पड़ेगा और सरकार उद्योग के साथ जुड़ने और अन्य विकल्पों पर भी विचार करने के लिए तैयार है  
8 BJP नेता अमित मालवीय के किस बयान को सचिन पायलट ने बताया ‘पाप’, कांग्रेस बोली- देश से मांगो माफी
 
भारतीय जनता पार्टी के नेता और आईटी मीडिया सेल के प्रमुख अमित मालवीय द्वारा मिजोरम की राजधानी आइज़ोल पर बम गिराने की टिप्पणी पर राजनीति गरमा गई है। राजस्थान के मंत्री प्रताप सिंह खाचिरयाास ने कहा है कि भाजपा के अमित मालवीय ने कांग्रेस के वरिष्ठ किसान नेता व वायुसेना के वीर पायलट स्व. राजेश पायलट जी का ही नहीं, बल्कि पूरी सेना का अपमान किया है 
9 कौन है आतंकी यासीन मलिक की पत्नी मुशाल हुसैन, बनने जा रही पाकिस्तान की मंत्री 
 मंत्री गोयल ने कहा “यहां एक मुद्दा है, जो एक गंभीर सुरक्षा मामला है। यहां तक ​​कि जहां शी जिनपिंग (चीन के राष्ट्रपति) मौजूद हैं, वहां टेस्ला कार को भी अनुमति नहीं है, क्योंकि वे सुरक्षा के जोखिमों के बारे में बहुत सचेत हैं। यहां तक ​​कि एक कार की मौजूदगी के लिए भी चीन सचेत है। भारत को उन देशों से भी अपनी रक्षा करनी होगी जो भारत के विरोधी हैं 
10  मलेशिया में चार्टर प्लेन एक्सप्रेस-वे पर क्रैश, हादसे में पायलट समेत सभी यात्रियों की मौत 
मलेशिया में गुरुवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। कुआलालंपुर के उत्तर में एक एक्सप्रेसवे पर एक चार्टर विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से 10 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें एक प्लेन एक्सप्रेस-वे पर लैंडिंग के वक्त क्रैश हुआ। फिर भीषण आग लग गई। प्लेन में दो क्रू मेंबर और 6 पैसेंजर बैठे थे  
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।