15 CBI अधिकारियों को नवाजा गया केंद्रीय गृह मंत्री पदक से, जानिए क्यों दिया गया सम्मान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

15 CBI अधिकारियों को नवाजा गया केंद्रीय गृह मंत्री पदक से, जानिए क्यों दिया गया सम्मान

बेहतरीन काम करने वाले केंद्रीय जांच ब्यूरो के 15 अधिकारियों को सम्मान मिला है

बेहतरीन काम करने वाले केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के 15 अधिकारियों को सम्मान मिला है। इन अधिकारियों को इस साल ‘जांच में उत्कृष्टता के लिए केंद्रीय गृह मंत्री पदक’ से सम्मानित किया गया।
 इन अधिकारियों दिया गया पुरस्कार- 
  • पुलिस अधीक्षक (एसपी) विद्युत विकास
  • सहायक एसपी (एएसपी) तथागत वरदान;
  • डिप्टी एसपी मुकेश कुमार
  • डिप्टी एसपी आलोक कुमार शाही
  • डिप्टी एसपी रूबी चौधरी
  • डिप्टी एसपी दीपक कुमार पुरोहित
  • डिप्टी एसपी अखिल पांडे
  • इंस्पेक्टर हुकम वीर अत्री
  • इंस्पेक्टर हुकमदिनेश कुमार 
  • इंस्पेक्टर हुकम जहीर अख्तर अंसारी
  • इंस्पेक्टर हुकम शीतल अरुण शेंडगे
  • इंस्पेक्टर हुकम कमलेश चंद्र तिवारी
  • इंस्पेक्टर हुकम राहुल राज
  • इंस्पेक्टर हुकम सुब्रमण्यम लक्ष्मी वेंकट गली
  • इंस्पेक्टर हुकम संतोष कुमार अरेकाथ।
पुरस्कार को देने की शुरुआत 2018 में की गई गई थी 
दरअसल, केंद्रीय जांच एजेंसियों, राज्यों या केंद्र शासित प्रदेशों के पुलिस बल के सदस्यों को यह पदक एक जांच में उत्कृष्टता के आधार पर दिया जाता है। इस पुरस्कार को देने की शुरुआत 2018 में तत्कालीन गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने की थी। ये पुरस्कार अपराध की जांच के उच्च पेशेवर मानकों को बढ़ावा देने और जांच अधिकारियों द्वारा जांच में इस तरह की उत्कृष्टता को मान्यता देने के उद्देश्य से शुरु किया गया था। इस पदक का उद्देश्य पुलिसर्मियों को प्रोत्साहित करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।