देश में कोरोना संक्रमण से 11 मरीजों की मौत, जाने सर्वाधिक मामले देश में कहां - Punjab Kesari
Girl in a jacket

देश में कोरोना संक्रमण से 11 मरीजों की मौत, जाने सर्वाधिक मामले देश में कहां

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से अभी तक मिली जानकारी के अनुसार 11 मरीजों की

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से  अभी तक मिली जानकारी के अनुसार 11 मरीजों की मौत चुकी  है और सक्रिय मामले 1,912 बढ़कर 23 हजार से अधिक हो गये हैं।  इस बीच देश में कोरोना टीकाकरण जारी है और इसी क्रम में पिछले 24 घंटों में 1,979 लोगों को टीके लगाए जा चुके  है। अब तक देश में 220 करोड़ 66 लाख 16 हजार 373 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।
देश में कुल संक्रमितों की संख्या 4,47,33,719 
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ के अनुसार  सक्रिय मामलों में वृद्धि के साथ इनकी संख्या बढ़कर 23,091 हो गयी है। देश में कुल संक्रमितों की संख्या 4,47,33,719 हो गयी है। वहीं मृतकों की संख्या 11 बढ़कर 5,30,916 हो गयी है। इसी अवधि में कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वालों का आंकड़ 2,508 बढ़कर 4,41,79,712 पर पहुंच गया है।
 केरल में सक्रिय मामलों की संख्या में सर्वाधिक
देश में पिछले 24 घंटों के दौरान केरल में सक्रिय मामलों की संख्या में सर्वाधिक 596 की वृद्धि हुई है। इसके अलावा, दिल्ली में 304, महाराष्ट्र में 260, हिमाचल प्रदेश में 114, उत्तर प्रदेश में 97, तमिलनाडु में 93, गोवा में 82, हरियाणा में 78, ओडिशा में 47, कर्नाटक में 39, उत्तराखंड में 38, छत्तीसगढ़ में 35, पश्चिम बंगाल में 30, पंजाब में 27, मध्य प्रदेश में 25, चंडीगढ़ में 22, केन्द, शासित प्रदेश पुड्डुचेरी में 21, आन्ध, प्रदेश में 11, गुजरात में छह, झारखंड में चार, बिहार और मणिपुर में दो-दो सक्रिय मामले बढ़ हैं तथा महाराष्ट्र में चार जबकि छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, पुड्डुचेरी और राजस्थान में क्रमश: एक-एक मरीज की कोरोना से मौत हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।