Covid Vaccination Certificate : भारत के कोविड वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट को 108 देशों ने दी मान्यता - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Covid Vaccination Certificate : भारत के कोविड वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट को 108 देशों ने दी मान्यता

केंद्र सरकार ने लोकसभा में कहा कि कुल 108 देशों ने भारत के कोरोना रोधी टीकाकरण से संबंधित

कोरोना वायरस के खिलाफ देश में टीकाकरण जारी है। विश्व के कुल 108 देशों ने भारत के कोरोना रोधी टीकाकरण से संबंधित प्रमाणपत्र को मान्यता दे दी है। बता दें कि इससे पहले कई देश बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए भारत में दी जाने वाली कोविड टीकाकरण प्रमाणपत्र के साथ अपने यहां आने की अनुमति नहीं दे रहे थे।
केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती पवार ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के ‘आपात उपयोग के लिए सूची’ (ईयूएल) विभिन्न टीकों के इस्तेमाल की स्वीकार्यता की मान्यता देने में खरीद एजेंसियों और देशों का सहयोग करती है।

गुजरात : Omicron के दो और मामलों की पुष्टि, पहले मरीज के संपर्क में आए थे दोनों संक्रमित

बता दें कि नवंबर महीने की शुरुआत में स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा था कि भारत के टीकाकरण प्रमाणपत्रों की स्वीकृति के लिए लगभग 100 देश सहमत हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा था कि केंद्र विश्व के बाकी हिस्सों के साथ संपर्क में है। ताकि विश्व के सबसे बड़े कोविड टीकाकरण कार्यक्रम के लाभार्थियों को मान्यता मिले ताकि उनकी यात्राएं आसान हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।