भारत के इस शहर में होती है सबसे ज्यादा बारिश - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भारत के इस शहर में होती है सबसे ज्यादा बारिश

भारत के इस शहर में होती है सबसे ज्यादा बारिश

pexels paul 1683381 28989662

ज्यादा बारिश का नाम सुनते ही कई लोगों को सबसे पहले मुंबई या फिर पहाड़ी इलाकों की याद आती है

pexels ekrulila 2838561

लेकिन आज हम आपको भारत के ऐसे शहर के बारे में बताने वाले हैं जहां सबसे ज्यादा बारिश होती है

pexels andiravsanjani 1915184

बता दें इस शहर का नाम है मासिनराम जो मेघालय में स्थित है

pexels theodore bountoukos 380892 1018242

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के मुताबकि, इस शहर को सबसे ज्यादा नम जगह का दर्जा मिला है

pexels slendyalex 3941855

मासिनराम का आसमान हमेशा काले और घने बादलों से ढका रहता है

pexels jack redgate 333633 2929286

ये शहर शिलांग से तकरीबन 60 किलोमिटर दूर है। मासिनराम में सालाना औसत 11,871 मिलीमीटर बारिश होती है

pexels potsclam 1828305

कभी धीरे तो कभी तेज लेकिन यहां बारिश हर दिन, 12 महीने होती है

Mawsynram

यहां के लोगों के पास एक खास तरह का छाता होता है जो सिर से कमर तक कवर करता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।