देश के फेमस कुबेर मंदिर, दिवाली पर दर्शन करने जरूर जाएं - Punjab Kesari
Girl in a jacket

देश के फेमस कुबेर मंदिर, दिवाली पर दर्शन करने जरूर जाएं

देश के फेमस कुबेर मंदिर, दिवाली पर दर्शन करने जरूर जाएं

kuberyh

28 अक्टूबर को धनतेरस का त्योहार मनाया जाएगा। इसी के साथ ही, दिवाली का आगाज़ भी हो जाएगा। दिवाली त्योहार के 5 दिनों के दौरान लक्ष्मी-गणेश के साथ-साथ कुबेर और यम की पूजा होती है

kuber

दिवाली पर धन के देवता कहे जाने वाले कुबेर जी की खास पूजा अर्चना की जाती है। ऐसे में चलिए देश के सबसे फेमस कुबेर मंदिरों के बारे में जानते हैं। जहां दर्शन के लिए आपको जरूर जाना चाहिए

uttarakhand kuber mandir1

उत्तराखंड में कुबेर मंदिर

उत्तराखंड में भारत का सबसे प्राचीन कुबेर मंदिर स्थित है। ये कुबेर मंदिर अल्मोड़ा से करीब 40 किलोमीटर दूर है। ये मंदिर जागेश्वर धाम के अंदर आता है

uttarakhand kuber mandirfr

प्रत्येक साल धनतेरस और दिवाली के दिन इस मंदिर में लोगों की भीड़ लगती है। कहा जाता है कि इन दोनों दिन जो भी इस मंदिर में आता है, वह खाली हाथ नहीं लौटता है

gujarat kuber bhandari mandirs

गुजरात का कुबेर भंडारी मंदिर

गुजरात के वडोदरा से 60 किलोमीटर दूर ये कुबेर मंदिर काफी फेमस है। माना जाता है कि वडोदरा का ये कुबेर भंडारी मंदिर 2500 साल से भी ज्यादा पुराना है

kuberfg

बता दें कि कुबेर भंडारी मंदिर नर्मदा नदी के किनारे मौजूद है। यहां भी धनतेरस और दिवाली पर लोगों की खूब भीड़ लगती है। यहां जो भी आता है, खाली हाथ नहीं लौटता है

khandwa kuber templeds

खंडवा का कुबेर मंदिर

मध्य प्रदेश में कुबेर जी के तीन-तीन मंदिर हैं। ये तीनों मंदिर मंदसौर, उज्जैन और खंडवा में हैं। लेकिन इन तीनों में से सबसे ज्यादा भीड़ खंडवा के कुबेर मंदिर में देखने को मिलती है, जो ओंकारेश्वर में स्थित है

khandwa kuber temple

कहा जाता है कि खंडवा के कुबेर मंदिर में सिर्फ दर्शन मात्र से ही लोगों की परेशानियां दूर हो जाती हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।