आपकी आंखों के नीचे हो गए हैं Dark Circles, ऐसे करें दूर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आपकी आंखों के नीचे हो गए हैं Dark Circles, ऐसे करें दूर

SKIN2

क्या आप भी अपने डार्क सर्कल्स से परेशान हैं, तो आज हम आपकों कुछ घरेलू टिप्स बताएंगे

SKIN3

आलू का रसः आलू का रस डार्क सर्कल्स पर लगाने से त्वचा का रंग हल्का होने लगता है.

SKIN4

खीरे के टुकड़े: ठंडे खीरे के टुकड़े आंखों पर रखें तो इससे ठंडक मिलती है और डार्क सर्कल्स कम होते हैं.

SKIN5

टी-बैग: इस्तेमाल किए हुए ठंडे टी-बैग्स को आप फ्रिजर में रखें और आंखों पर रखें, काले घेरे हल्के होते जाएंगे.

SKIN6

गुलाब जल: गुलाब जल में कॉटन डुबोकर आंखों पर रखें तो इससे त्वचा में ताजगी आएगी और डार्क सर्कल कम होंगे.

SKIN7

बादाम तेल: सोने से पहले बादाम का तेल त्वचा पर लगाएं, इससे धीरे-धीरे काले घेरे हल्के हो जाएंगे.

SKIN8

एलोवेरा जेल: एलोवेरा जेल लगाने से त्वचा की नमी बढ़ती है और नरिश होकर काले घेरे कम होते हैं.

SKIN9

टमाटर का रस: टमाटर का रस लगाने से स्किन का रंग साफ होता है और डार्क सर्कल्स कम होते हैं.

SKIN1

कच्चा दूधः अगर आप ठंडे कच्चा दूध में कॉटन डुबोक आंखों पर रखें तो त्वचा को पोषण मिलता है और यहां का रंग हल्का होता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।