योगी सरकार ने जेवर एयरपोर्ट के लिए किसानों का मुआवजा बढ़ाया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

योगी सरकार ने जेवर एयरपोर्ट के लिए किसानों का मुआवजा बढ़ाया

किसानों के मुआवजे में वृद्धि, योगी आदित्यनाथ का बड़ा कदम

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने ने जेवर के किसानों की मांग को पीरा कर दिया है। बता दें, उन्होंने भूमि अधिग्रहण के मुआवजे को 3100 रुपये प्रति वर्गमीटर से बढ़ाकर 4300 रुपये प्रति वर्गमीटर कर दिया है। वहीं इसके अलावा सरकार किसानों को नियमानुसार ब्याज का भी भुगतान करेगी। मुख्यमंत्री ने यह भी आश्वासन दिया है कि प्रभावित किसानों के व्यवस्थापन रोजगार-सेवायोजन के भी पूरे प्रबंध किए जाएंगे।

pti28 08 2020 000185b 1644807614

सीएम योगी का बड़ा ऐलान

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जेवर एयरपोर्ट के निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण के लिए किसानों के लिए बड़ा ऐलान किया है। बता दें किसानों को मिलने वाले मुआवजे में 3,100 रुपये प्रति वर्ग मीटर से वृद्धि कर 4,300 रुपये प्रति वर्ग मीटर कर दिया है, राज्य सरकार की ओर से जारी आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है।

बढ़ा दिया किसानों का मुआवजा

सीएम योगी ने अपने सोशल माडिया हैंडल X पर एक पोस्ट में कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में जेवर में एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बनाया जा रहा है, इस विकास का श्रेय किसानों को जाता है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, जेवर के लिए तीसरे चरण के लिए भूमि अधिग्रहण के लिए देय मुआवजा 3,100 रुपये प्रति वर्ग मीटर से बढ़ाकर 4,300 रुपये प्रति वर्ग मीटर कर दिया गया है। सभी किसान भाइयों को हार्दिक बधाई एवं प्रणाम!”

7f9b9e0237885ed27b7f3390b2b5b4251734712061822487original

2025 से शुरू होगा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट

सीएम योगी ने कहा, “किसानों को नियमानुसार ब्याज भी दिया जाएगा और प्रभावित किसानों के पुनर्वास और उनके रोजगार की पूरी व्यवस्था की जाएगी।” इसके अलावा उन्होंने कहा, कि जेवर दशकों तक अंधेरे में डूबा रहा और अब यह विश्व पटल पर चमकने के लिए तैयार है। अगले 10 वर्षों में जेवर देश का सबसे विकसित क्षेत्र बनने जा रहा है और पूरी दुनिया इसकी समृद्धि को देखेगी। अप्रैल 2025 में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट शुरू हो जाएगा, माननीय प्रधानमंत्री इसका उद्घाटन करेंगे।” उन्होंने कहा कि पहले इस जगह पर जमीन के लिए गोलियां चलती थीं और अब किसान खुशी-खुशी जमीन दान कर रहे हैं। किसानों ने कहा कि उन्हें सीएम योगी आदित्यनाथ पर पूरा भरोसा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen − three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।