बिल पास होते ही एक्शन में Yogi सरकार, वक्फ बोर्ड से ये संपत्तियां जब्त करने का आदेश - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बिल पास होते ही एक्शन में Yogi सरकार, वक्फ बोर्ड से ये संपत्तियां जब्त करने का आदेश

वक्फ संशोधन बिल पास होते ही योगी सरकार का कार्रवाई का आदेश

योगी सरकार ने वक्फ बोर्ड द्वारा अवैध रूप से घोषित संपत्तियों की जांच का आदेश दिया है। राजस्व रिकॉर्ड के अनुसार, वक्फ बोर्ड की अधिकतर संपत्तियों का कोई आधिकारिक रिकॉर्ड नहीं है। दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

लोकसभा और राज्यभा, दोनों सदनों से वक्फ संशोधन बिल को पास कर दिया गया। कल रात 2 बजे राज्सभा से इस बिल को 128 वोटों के साथ पास कर दिया गया। संसद से वक्फ बिल पास होते ही उत्तर प्रदेश की योगी सरकार एक्शन में आ गई है। वक्फ संशोधन बिल पास होती ही योगी सरकार ने वक्फ बोर्ड द्वारा अवैध रूप से घोषित संपत्तियों के खिलाफ सख्त अभियान शुरू कर दिया है।

अवैध रूप से कब्जा की गई संपत्तियों की होगी पहचान

यूपी सरकार ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे अभियान चलाकर ऐसी वक्फ संपत्तियों की पहचान करें जो राजस्व के दस्तावेजों में दर्ज नहीं हैं और जिन्हें नियमों के विरुद्ध वक्फ घोषित किया गया है। इन अवैध रूप कब्जाई जमीनों की पहचान कर आगे की कार्यवाई की जाएगी।

राजस्व विभाग के मुताबिक यूपी में वक्फ बोर्ड द्वारा दावा की गई अधिकांश संपत्तियों का कोई आधिकारिक रिकॉर्ड नहीं है। राजस्व रिकॉर्ड के मुताबिक सुन्नी वक्फ बोर्ड की सिर्फ 2,533 संपत्तियां ही पंजीकृत हैं। वहीं शिया वक्फ बोर्ड की सिर्फ 430 संपत्तियां ही आधिकारिक तौर पर पंजीकृत हैं। जबकि वक्फ बोर्ड द्वारा घोषित आंकड़े इससे कहीं ज्यादा हैं। सुन्नी वक्फ बोर्ड के पास 1,24,355 संपत्तियां और शिया वक्फ बोर्ड के पास 7,785 संपत्तियां हैं।

दोषियों पर कार्रवाई करेगी सरकार

सरकार ने साफ तौर कहा है कि अवैध तरीके से वक्फ घोषित की गई हर संपत्ति की कानूनी कार्रवाई की जाएगी और दोषियों पर भी जिम्मेदारी तय की जाएगी। सूत्रों के अनुसार कई जिलों में तालाब, चारागाह, खलिहान और सार्वजनिक उपयोग की जमीनों को वक्फ घोषित किया गया था, अब उनकी जांच कर जमीन को सरकारी घोषित कर वापसी की जाएगी।

‘क्या वक्फ बोर्ड भू-माफिया बन गया है’

प्रयागराज में एक सभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा, “वक्फ बोर्ड शहरों में जमीन पर बेबुनियाद दावे करता रहा है। कुंभ मेले की तैयारियों के दौरान भी उन्होंने कहा कि आयोजन के लिए जमीन उनकी है। तब हमें पूछना पड़ा- क्या वक्फ बोर्ड भू-माफिया बन गया है?” सीएम योगी आदित्यनाथ ने जोर देकर कहा कि राज्य अब अवैध दावों को बर्दाश्त नहीं करेगा और राष्ट्रहित को पहले स्थान पर रखना चाहिए। उन्होंने कहा, जो लोग राष्ट्र के प्रति वफादार होते हैं, वे हमेशा अपना रास्ता खोज लेते हैं।

‘हम एक नए दौर में प्रवेश कर रहे हैं’, संसद में Waqf Bil पास होने पर PM Modi का बयान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 + 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।