'हां, पाकिस्तान में पलते हैं आतंकी', ख्वाजा आसिफ के बाद बिलावल भुट्टो ने भी कबूल किया सच - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘हां, पाकिस्तान में पलते हैं आतंकी’, ख्वाजा आसिफ के बाद बिलावल भुट्टो ने भी कबूल किया सच

बिलावल भुट्टो ने आतंकवाद पर पाकिस्तान की पोल खोली

पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने स्वीकार किया है कि देश का आतंकवाद से पुराना रिश्ता रहा है। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों ने उनकी मां की हत्या की और वे खुद भी इनका शिकार रहे हैं। भुट्टो ने कहा कि पाकिस्तान ने आतंकवाद की भारी कीमत चुकाई है, जो अब इतिहास बन चुका है।

पाकिस्तान का आतंकवाद से पुराना रिश्ता है, यह बात पूरी दुनिया जानती है। पाकिस्तानी सरकार भले ही इस बात को नकारती रही है। लेकिन उनके खुद के मंत्री ही एक-एक कर उनकी पोल खोलते जा रहे हैं। पहले पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने अपना जुर्म कबूलते हुए कहा था कि पाकिस्तान दशकों से आतंकवाद में लिप्त रहा है। अब उनके बयान पर पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने मुहर लगा दी है। भुट्टो ने साफ कहा है कि इस मामले में पाकिस्तान का अपना अतीत रहा है। पाकिस्तान में पलने वाले आतंकवादियों ने ही मेरी मां की हत्या की है। मैं खुद इन आतंकवादियों का शिकार रहा हूं।

‘पाकिस्तान ने आतंकवाद की भारी कीमत चुकाई’

मीडिया से बातचीत करते हुए बिलावल भुट्टो ने कहा- मुझे नहीं लगता कि यह कोई रहस्य है कि पाकिस्तान का एक अतीत है। हमने इसकी भारी कीमत चुकाई है। चरमपंथ की लहरों से गुजरते हुए हमने सबक सीखे हैं और आंतरिक सुधार किए हैं। अब यह सब इतिहास है और हम अब इसमें शामिल नहीं हैं। बिलावल ने आतंकवाद से जुड़े अतीत को स्वीकार करते हुए कहा कि ‘पाकिस्तान का एक अतीत है’ और देश ने इससे काफी नुकसान उठाया है। इससे पहले पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने भी एक इंटरव्यू में माना था कि पाकिस्तान दशकों से आतंकी संगठनों को समर्थन और फंडिंग करता रहा है।

Khwaja Asif

क्या बोले थे ख्वाजा आसिफ

रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा था- हमने तीन दशकों तक अमेरिका और पश्चिमी देशों के लिए गंदा काम किया। यह एक बड़ी गलती थी, जिसकी कीमत हमें चुकानी पड़ी। यह कबूलनामा ऐसे समय में आया है जब 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे। इस हमले को पाकिस्तान से संचालित प्रतिबंधित आतंकी समूह लश्कर-ए-तैयबा ने अंजाम दिया था।

भारत को दी धमकी

गुरुवार को मीरपुरखास में एक रैली को संबोधित करते हुए भुट्टो ने दोहराया कि पाकिस्तान शांति चाहता है लेकिन अगर भारत ने उकसाया तो वह युद्ध के लिए भी तैयार है। उन्होंने कहा कि हम युद्ध नहीं चाहते हैं, लेकिन अगर कोई हमारी सिंधु पर हमला करेगा तो उसे मुंहतोड़ जवाब मिलेगा।

पाकिस्तान ने आतंकवाद को दिया समर्थन: रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का बयान वायरल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen − 6 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।