उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी ने 12 महीने तक बढ़ाई शीतकालीन तीर्थयात्रा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी ने 12 महीने तक बढ़ाई शीतकालीन तीर्थयात्रा

उत्तराखंड में साल भर तीर्थयात्रा, रोजगार के नए अवसर

देवभूमी उत्तराखंड में कई तीर्थस्थलों और चार धाम के दर्शन करने के लिए लाखों पर्यटक उत्तराखंड पहुंचते है। अब उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य की शीतकालीन तीर्थयात्रा पहल को साल भर चलने वाले आयोजन में बदल दिया है। सीएम धामी ने प्रधानमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में हमारी डबल इंजन सरकार ने शीतकालीन तीर्थयात्रा शुरू की है। अब उत्तराखंड में तीर्थयात्रा 6 महीने के बदले पूरे 12 महीने आयोजित की जा रही है। यह कदम राज्य के पर्यटन को बढ़ाने और पूरे साल आध्यात्मिक यात्रा को बढ़ावा देने की व्यापक रणनीति के तहत उठाया गया है।

Modi accepts Dhamis invitation for a winter trip in Ukhand

पर्यटन क्षेत्र में मिलेगा बढ़ावा

शीतकालीन तीर्थयात्रा, जो पहले ठंडे महीनों तक सीमित थी, अब भक्तों को सभी मौसमों में चार धाम मंदिरों में जाने की अनुमति देती है। CM धामी ने कहा, श्रद्धालुओं को चार धाम की शीतकालीन सीट पर जाकर आध्यात्मिक अनुभव मिल रहा है और साथ ही, सर्दियों के मौसम को देखते हुए राज्य के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की संख्या भी बढ़ रही है। इस पहल से न केवल धार्मिक पर्यटन को फायदा होगा बल्कि स्थानीय रोजगार के महत्वपूर्ण अवसर भी पैदा होंगे।

पूरे वर्ष संचालित होगी यात्रा
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस दूरदर्शी पहल से एक ओर जहां राज्य में वर्ष भर यात्राएं संचालित हो रही हैं, वहीं दूसरी ओर स्थानीय लोगों को रोजगार के नए अवसर भी मिल रहे हैं। इस दौरान सीएम धामी ने सचिवालय में सूचना प्रौद्योगिकी विभाग और एनआईसी द्वारा विकसित विभिन्न डिजिटल परियोजनाओं का शुभारंभ किया और कहा कि वर्तमान समय में डिजिटल युग में सार्वजनिक सेवाओं को अधिक कुशल, तीव्र और समावेशी बनाने तथा साइबर सुरक्षा और डेटा सुरक्षा की चुनौतियों का सामना करने के लिए आईटीडीए और एनआईसी ने मिलकर नई तकनीक के आधार पर विभिन्न ऑनलाइन प्लेटफॉर्म विकसित किए हैं, ताकि आम जनता को ऑल इन वन की तर्ज पर एक ही प्लेटफॉर्म पर विभिन्न प्रकार की सेवाएं आसानी से मिल सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 − 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।