ट्रंप की सत्ता में वापसी कराकर आखिर क्यों देश छोड़ रहे अमेरिकी नागरिक? सामने आई ये बड़ी वजह - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ट्रंप की सत्ता में वापसी कराकर आखिर क्यों देश छोड़ रहे अमेरिकी नागरिक? सामने आई ये बड़ी वजह

ब्रिटेन में नागरिकता के लिए बढ़ा अमेरिकी आवेदन, ट्रंप पर सवाल

डोनाल्ड ट्रंप के सत्ता में लौटने के बाद अमेरिकी नागरिकों में असंतोष बढ़ रहा है, जिसके चलते बड़ी संख्या में लोग देश छोड़कर ब्रिटेन जैसे देशों में नागरिकता के लिए आवेदन कर रहे हैं। जनवरी से मार्च 2025 के बीच 1,931 अमेरिकियों ने ब्रिटिश नागरिकता के लिए आवेदन किया, जो पिछले 21 वर्षों में सबसे अधिक है।

America News: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सत्ता में दोबारा वापसी तो गई, मगर उन्हें सत्ता की कुर्सी में बैठाने वाली जनता उनसे नाखुश नजर आ रही है. बड़ी संख्या में अमेरिकी लोग देश छोड़ रहे हैं. कई लोग ब्रिटेन जैसे देशों में नागरिकता के लिए आवेदन कर रहे हैं.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ब्रिटेन के होम ऑफिस के ताजा आंकड़ों के अनुसार, जनवरी से मार्च 2025 के बीच 1,931 अमेरिकियों ने ब्रिटिश नागरिकता के लिए आवेदन किया. यह आंकड़ा पिछले 21 वर्षों में सबसे अधिक है और 2004 के बाद पहली बार इतनी बड़ी संख्या में आवेदन किए गए हैं. यह संख्या पिछले तीन महीनों की तुलना में 12% अधिक है. दिलचस्प रूप से यह वही समय है जब डोनाल्ड ट्रंप ने दूसरी बार राष्ट्रपति पद की शपथ ली थी.

ट्रंप के पहले कार्यकाल में भी दिखे थे यही हालात

यह पहला मौका नहीं है जब ट्रंप के राष्ट्रपति बनने पर अमेरिकी नागरिक देश छोड़ने लगे हों. उनके पहले कार्यकाल के दौरान, विशेष रूप से कोविड-19 महामारी के समय, अमेरिकी नागरिकता छोड़ने वालों की संख्या में बड़ा इजाफा हुआ था. वर्ष 2020 के पहले छह महीनों में 5,800 से अधिक अमेरिकियों ने नागरिकता त्याग दी थी, जो 2019 के मुकाबले तीन गुना ज्यादा था.

‘उन्हें जेल में डाला जाना चाहिए…’, मोहम्मद यूनुस की इस्तीफे की खबर से भड़कीं तसलीमा नसरीन

ये हैं पलायन की वजह

राजनीतिक अस्थिरता के अलावा, अमेरिका में टैक्स प्रणाली, स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति और सामाजिक माहौल भी लोगों के देश छोड़ने के फैसले में अहम भूमिका निभा रहे हैं. एक जानी-मानी अकाउंटिंग फर्म Bambridge Accountants के अनुसार, अमेरिका से बाहर बसने वाले अधिकांश लोग स्थायी रूप से दूसरे देशों में रहना चाहते हैं. वर्ष 2024 में अकेले ब्रिटेन में “सेटल्ड स्टेटस” पाने वाले अमेरिकियों की संख्या 5,500 से अधिक रही, जो 2023 की तुलना में 20% ज्यादा है.

यूरोप में भी सख्त हो रही हैं नागरिकता की शर्तें

हालांकि अमेरिका छोड़कर यूरोपीय देशों में बसने की चाहत रखने वालों के लिए भी राह अब आसान नहीं रही है. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने हाल ही में घोषणा की है कि प्रवासियों के लिए नागरिकता प्राप्त करने के नियम और अधिक कड़े किए जाएंगे. इसी तरह इटली ने भी एक नया कानून लागू किया है, जिसमें अब पारिवारिक विरासत के आधार पर नागरिकता मिलने की प्रक्रिया बंद कर दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 − 16 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।