अमेरिका में एक युवक ने ट्रंप के बंगले में घुसकर उनकी पोती काई ट्रंप को शादी के लिए प्रपोज करने की कोशिश की। टेक्सास निवासी एंथनी थॉमस रेयेस को सुरक्षा कर्मियों ने गिरफ्तार कर लिया। दिलचस्प बात यह है कि काई उस वक्त वहां नहीं थीं, वे बहामास में छुट्टियां मना रही थीं।
America News: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के परिवार को लेकर एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. फ्लोरिडा स्थित ट्रंप के आलीशान मारा-ए-लागो बंगले में एक युवक ने जबरन घुसने का प्रयास किया है. 23 वर्षीय एंथनी थॉमस रेयेस नामक युवक को इस हरकत के चलते सीक्रेट सर्विस ने गिरफ्तार कर लिया है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी रेयेस टेक्सास का निवासी है और वह ट्रंप की पोती काई ट्रंप को शादी के लिए प्रपोज करने की मंशा से बंगले में घुसने की कोशिश कर रहा था. उसने सुरक्षा दीवार फांदकर परिसर में प्रवेश करने की कोशिश की, लेकिन सुरक्षा कर्मियों ने समय रहते उसे पकड़ लिया.
मंगलवार का है मामला?
यह घटना मंगलवार देर रात की है, जो यूके समयानुसार सुबह करीब 5 बजे की बताई जा रही है. दिलचस्प बात यह है कि जिस युवती के लिए आरोपी यह सब कर रहा था, वह उस वक्त बंगले में मौजूद ही नहीं थीं. काई ट्रंप अपनी मां वनेसा ट्रंप के साथ बहामास में छुट्टियां मना रही हैं.
कानूनी कार्रवाई
पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, रेयेस ने पूछताछ में कबूल किया कि वह केवल काई ट्रंप से मिलने और उन्हें शादी के लिए प्रपोज करने आया था. वर्तमान में वह पाम बीच काउंटी जेल में बंद है, और उसके लिए 50,000 डॉलर (करीब ₹37 लाख) की जमानत राशि तय की गई है.
इमरान खान का गंभीर आरोप: “मेरी पत्नी को जेल भेजकर बदला ले रहे हैं जनरल आसिम मुनीर”
कौन हैं काई ट्रंप?
काई ट्रंप, डोनाल्ड ट्रंप जूनियर और वनेसा ट्रंप की बेटी हैं. वह अक्सर अपने दादा डोनाल्ड ट्रंप के चुनाव अभियानों में मंच पर देखी गई हैं. सोशल मीडिया पर भी वह काफी सक्रिय रहती हैं और उनके लाखों फॉलोअर्स हैं. हाल ही में 18 वर्ष की हुईं काई नॉर्थ पाम बीच के एक प्रतिष्ठित स्कूल से पढ़ाई कर रही हैं और आगे मियामी यूनिवर्सिटी में दाखिला लेने की तैयारी में हैं.
फिलहाल काई अपनी मां के साथ ट्रॉपिकल वेकेशन पर बहामास में समय बिता रही हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो शेयर किए हैं, जिनमें वे पूल के किनारे आराम करते हुए वर्जिन स्ट्रॉबेरी डाइक्विरी का आनंद लेती नजर आ रही हैं.