WhatsApp ने बंद किया सपोर्ट, 5 मई से काम नहीं करेगा App; जानें ! कौन-कौन से IPhones होंगे प्रभावित - Punjab Kesari
Girl in a jacket

WhatsApp ने बंद किया सपोर्ट, 5 मई से काम नहीं करेगा App; जानें ! कौन-कौन से iPhones होंगे प्रभावित

लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप ने आधिकारिक रूप से यह घोषणा की है कि…

लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप ने आधिकारिक रूप से यह घोषणा की है कि 5 मई 2025 से वह iOS 15.1 और उससे पुराने वर्जन्स के लिए सपोर्ट बंद कर देगा। बता दे कि जो iPhones में iOS 15.1 या इससे पुराना वर्जन इस्तेमाल कर रहे है, उन पर व्हाट्सएप काम नहीं करेगा। इस लिस्ट में iPhone 5s, iPhone 6 और iPhone 6 Plus शामिल हैं। साथ ही बता दे कि ये बदलाव न केवल व्हाट्सएप ऐप पर बल्कि व्हाट्सएप बिजनेस ऐप्स पर भी लागू होगा, क्योंकि बताना चाहेंगे कि ये दोनों ऐप्स एक ही कोड और सिस्टम पर काम करते हैं।

पुराने iOS वर्जन्स का इस्तेमाल करने वालों के लिए जरूरी सूचना

यदि आप iPhone 5s, iPhone 6 या iPhone 6 Plus का उपयोग कर रहे हैं और आपके डिवाइस पर iOS 15.1 से पुराना वर्जन है, तो आपको व्हाट्सएप का उपयोग जारी रखने के लिए या तो अपना डिवाइस अपडेट करना होगा या फिर नया iPhone खरीदना होगा।

इस बदलाव का असर उन उपयोगकर्ताओं पर पड़ेगा जिनके पास iOS 12.5.7 या उससे पुराना वर्जन है, जो इन डिवाइस मॉडल्स के लिए अंतिम अपडेट था। व्हाट्सएप ने इस निर्णय के पीछे आधुनिक फीचर्स और सुरक्षा अपडेट्स की जरूरत को कारण बताया है, जो पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम में समर्थित नहीं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

6 − three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।