एक चुटकी सिंदूर की कीमत तुम क्या जानो पाकिस्तानी, गूगल पर सर्च कर रहे ये सिंदूर होता क्या है? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एक चुटकी सिंदूर की कीमत तुम क्या जानो पाकिस्तानी, गूगल पर सर्च कर रहे ये सिंदूर होता क्या है?

सिंदूर की खोज में जुटे पाकिस्तानी, जानें वजह

भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और POK में आतंकवादी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की। इस कार्रवाई के बाद पाकिस्तानी लोग गूगल पर सिंदूर और भारतीय सेना के बारे में जानकारी खोज रहे हैं। अब सोशल मीडिया पर ऑपरेशन सिंदूर, इंडिया ऑपरेशन सिंदूर, सिंदूर अटैक, ऑपरेशन सिंदूर क्या है जैसे शब्द सर्च किए जा रहे हैं।

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत की मोदी सरकार और भारतीय सेनाओं ने पाकिस्तान को मुहतोड़ जवाब दिया है। मंगलवार देर रात भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान को कड़ा जवाब दिया है। भारत की सेनाओं ने देर रात पाकिस्तान और POK में करीब 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की है। भारत की तरफ से इस कार्रवाई के बाद पाकिस्तान के लोगों में खौफ है। इस बीच पाकिस्तान में लोग गूगल सर्च करना शुरू कर दिए हैं। पाक के लोग गूगल पर एयर स्ट्राइक, भारतीय सेना, भारत और ऑपरेशन सिंदूर के बारे में सर्च कर रहे हैं। पाक के गूगल ट्रेंड से पता चल रहा है कि वे ये सिंदूर होता क्या है? लगातार सर्च कर रहे हैं।

google

ऑपरेशन सिंदूर क्या है?

बता दें कि भारतीय सेना की मार झेलने के बाद अब पाकिस्तान सिंदूर के बारे में जानने की कोशिश में लगा हुआ है। ऐसे में चलिए जानते है पाक में लोग गूगल पर क्या-क्या सर्च कर रहे हैं… पाकिस्तानी लोग गूगल पर ऑपरेशन सिंदूर के बारे में सर्च कर रहे हैं। अब सोशल मीडिया पर ऑपरेशन सिंदूर, इंडिया ऑपरेशन सिंदूर, सिंदूर अटैक, ऑपरेशन सिंदूर क्या है जैसे शब्द सर्च किए जा रहे हैं। इसके अलावा, वहां के लोग सिंदूर का मतलब जानने के लिए गूगल की मदद ले रहे हैं। अभी वहां सिंदूर क्या है, सिंदूर का मतलब जैसे कीवर्ड सर्च किए जा रहे हैं।

ये कीवर्ड किया जा रहा सर्च

इतना ही नहीं पाक के लोग ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत के बारे में लगातार सर्च कर रहे हैं। गूगल ट्रेंड्स की रिपोर्ट को देखे तो कुछ ऐसा दिख रहा है। India Attack Bahawalpur, India Attack on Bahawalpur, India Attacked on Pakistan, India Attack on Pakistan Today, India Strikes Pakistan कीवर्ड सर्च किए जा रहे हैं। इसके अलावा पाक के लोग अपने ही देश के आर्मी के बारे में सर्च कर रहे हैं। इसके साथ सबसे ताकतवर सेना, इंडियन आर्मी, पाक आर्मी आदि टॉपिक भी सोशल मीडिया पर सर्च किए जा रहे हैं।

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पंजाब और जम्मू कश्मीर में अलर्ट, बंद रहेंगे स्कूल -कॉलेज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।