'हमने उड़ाया Mossad Headquarter...', इजराइल से जंग के बीच ईरान ने किया चौंकाने वाला दावा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘हमने उड़ाया Mossad Headquarter…’, इजराइल से जंग के बीच ईरान ने किया चौंकाने वाला दावा

इजराइल से जंग के बीच ईरान ने किया चौंकाने वाला दावा

ईरान की इस्लामिक रिवॉल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) ने दावा किया है कि उन्होंने इजराइल की दो सबसे अहम खुफिया एजेंसियों, मोसाद और मिलिट्री इंटेलिजेंस डायरेक्टोरेट (Aman ) के ठिकानों को नष्ट कर दिया है. ईरानी सरकारी मीडिया के अनुसार, यह हमला मंगलवार को मिसाइल स्ट्राइक के जरिए किया गया.

Israel-Iran War: मिडिल ईस्ट में जारी ईरान-इजराइल के बीच का टकराव अब और अधिक गंभीर होता जा रहा है. जहां पहले यह संघर्ष सीमित सैन्य कार्रवाई तक सीमित था, अब यह राजधानी शहरों और खुफिया एजेंसियों को निशाना बनाने तक पहुंच चुका है. ताजा घटनाक्रम में ईरान ने इजराइल की खुफिया एजेंसियों पर बड़ा हमला करने का दावा किया है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ईरान की इस्लामिक रिवॉल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) ने दावा किया है कि उन्होंने इजराइल की दो सबसे अहम खुफिया एजेंसियों, मोसाद और मिलिट्री इंटेलिजेंस डायरेक्टोरेट (Aman ) के ठिकानों को नष्ट कर दिया है. ईरानी सरकारी मीडिया के अनुसार, यह हमला मंगलवार को मिसाइल स्ट्राइक के जरिए किया गया.

धुएं के गुबार के वीडियो वायरल

रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह मिसाइल हमला इजराइल की राजधानी तेल अवीव में हुआ, जहां मोसाद का एक प्रमुख ऑपरेशनल सेंटर स्थित बताया गया है. इस हमले के बाद सोशल मीडिया पर कई वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिनमें शहर के कुछ हिस्सों में विस्फोट के बाद उठते धुएं को देखा जा सकता है. हालांकि, इजराइली सरकार या मोसाद की ओर से इस संबंध में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

ईरान ने बताया ‘जवाबी हमला’

ईरानी अधिकारियों ने इस कार्रवाई को इजराइल की हालिया सैन्य गतिविधियों के जवाब में की गई प्रतिशोधात्मक कार्रवाई बताया है. ईरान का कहना है कि उनका उद्देश्य इजराइल की खुफिया क्षमताओं को कमजोर करना और युद्ध की दिशा को अपने पक्ष में मोड़ना है.

इजराइल की चुप्पी और वैश्विक चिंता

अब तक इजराइल की ओर से इस हमले पर कोई बयान सामने नहीं आया है. एक्स्पर्ट्स का मानना है कि अगर वाकई मोसाद के ऑपरेशन सेंटर को क्षति पहुंची है, तो यह इजराइल की सुरक्षा रणनीति के लिए बड़ा झटका हो सकता है.

अमेरिका और यूरोप के कई देश इस घटनाक्रम पर करीबी नजर रखे हुए हैं और दोनों पक्षों से संयम बरतने की अपील की है.

क्षेत्रीय युद्ध की आशंका

एक्सपर्ट की राय है कि यह संघर्ष अब सिर्फ ईरान और इजराइल के बीच नहीं रह गया है. यदि स्थिति और बिगड़ती है, तो इसमें अन्य क्षेत्रीय और वैश्विक शक्तियों की भूमिका भी दिख सकती है. अमेरिका, रूस और अन्य पश्चिमी देश सीधे या परोक्ष रूप से इस संघर्ष का हिस्सा बन सकते हैं, जिससे यह युद्ध एक बड़े क्षेत्रीय संकट का रूप ले सकता है.

Israel-Iran War

क्षेत्रीय युद्ध की आशंका

एक्सपर्ट की राय है कि यह संघर्ष अब सिर्फ ईरान और इजराइल के बीच नहीं रह गया है. यदि स्थिति और बिगड़ती है, तो इसमें अन्य क्षेत्रीय और वैश्विक शक्तियों की भूमिका भी दिख सकती है. अमेरिका, रूस और अन्य पश्चिमी देश सीधे या परोक्ष रूप से इस संघर्ष का हिस्सा बन सकते हैं, जिससे यह युद्ध एक बड़े क्षेत्रीय संकट का रूप ले सकता है.

‘ग्रे लिस्ट’ में जा सकता है पाकिस्तान! FATF ने पहलगाम आतंकी हमले पर लगाई लताड़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 − 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।