वक्फ संशोधन बिल मुसलमानों के हक में, इसका विरोध करना गलत : सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती Waqf Amendment Bill Is In The Interest Of Muslims, Opposing It Is Wrong: Syed Naseeruddin Chishti
Girl in a jacket

वक्फ संशोधन बिल मुसलमानों के हक में, इसका विरोध करना गलत : सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती

ऑल इंडिया सूफी सज्जादानशीन काउंसिल ने वक्फ संशोधन विधेयक का समर्थन किया है। काउंसिल के अध्यक्ष सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती ने कहा कि वक्फ में संशोधन का विरोध करना गलत है। यह बिल मुसलमानों के हक में है। सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती ने कहा कि वक्फ बोर्ड में बहुत सारी ऐसी बातें हैं, जिनमें संशोधन करना बेहद जरूरी है। हमने वक्फ संशोधन बिल का स्वागत किया है। कुछ लोग कौम को गुमराह कर रहे हैं। वक्फ में संशोधन का विरोध करना गलत है, वक्फ का मामला मुसलमानों से जुड़ा है, वक्फ की आड़ में किसी की संपत्ति न हड़पी जाए।

  • ऑल इंडिया सूफी काउंसिल ने वक्फ संशोधन विधेयक का समर्थन किया
  • सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती ने कहा कि वक्फ में संशोधन का विरोध करना गलत है
  • सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती ने कहा कि वक्फ में संशोधन करना बेहद जरूरी है
  • सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती ने कहा वक्फ में संशोधन का विरोध करना गलत है

सरकार अच्छा कार्य कर रही- सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती



उन्होंने कहा कि हमने कुछ बिन्दुओं पर अपनी बात रखी है। सभी से हमारी अपील है कि गुमराह होने से बचें। सरकार अच्छा कार्य कर रही है। हम सब को मिलकर हुकूमत का साथ देना चाहिए। कुछ बिंदुओं में कंफ्यूजन है तो हम बात रख सकते हैं। हमारे दिल में जो आता है हम करते हैं, कुछ लोग हैं जो हुकूमत के साथ मिले होने का हम पर आरोप लगा रहे हैं, वे गलत हैं। सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती ने आगे कहा कि इस बिल को पास कराना जरूरी है, यह हमारे हक में बनाया जा रहा है। हमने इसका इसलिए समर्थन किया है, क्योंकि इसमें पारदर्शिता है और इसका हिसाब-किताब रखा जाएगा। उन्होंने कहा, “हम न ही भाजपा से मिले हैं, न कांग्रेस से और न ही किसी दूसरी राजनीतिक पार्टी से। हम हुकूमत-ए हिंद के साथ हैं।”

इस एक्ट को पास कराना बेहद जरूरी- सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती



उन्होंने कहा कि संसद में वक्फ संशोधन बिल आया है। उसको संयुक्त संसदीय समिति के पास भेजा गया है। उन्होंने कहा, “मैं तमाम तंजीमों से अपील करता हूं कि अपने अच्छे सुझाव दें। किसी बिंदु में कुछ गंभीर समस्या है तो उसमें संशोधन किया जाए। इस एक्ट को पास कराना बेहद जरूरी है। हम चाहते हैं कि वक्फ बोर्ड के पैसे का इस्तेमाल सही जगह पर किया जाए। बच्चियों की पढ़ाई और बेटियों की शादी के लिए योजनाएं चलाई जाए। वक्फ बोर्ड का पैसे ऐसी चीजों में इस्तेमाल होना चाहिए।”

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें  FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।