जल्द लॉन्च होगा Vivo का नया जबरा स्मार्टफोन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जल्द लॉन्च होगा Vivo का नया जबरा स्मार्टफोन

vivo2

Vivo Y19e को IMEI डेटाबेस में मॉडल नंबर V2431 के साथ देखा गया है.

vivo1

Vivo Y19s में 6.68-इंच HD+ रेजोल्यूशन, 90Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले है.

vivo3

इस डिवाइस में Unisoc T612 चिपसेट, 6GB RAM और 128GB स्टोरेज है.

vivo4

Vivo Y19s का स्टोरेज मेमोरी कार्ड से 1TB तक बढ़ाया जा SISK सकता है.

vivo5

इसमें 50MP का मुख्य कैमरा और 2MP का डेप्थ कैमरा दिया गया है.

vivo6

Vivo Y19s में 5500mAh बैटरी है, जो 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

vivo7

यह डिवाइस Android 14 आधारित FuntouchOS 14 इंटरफ़ेस के साथ आता है.

vivo8

Y19s को MIL-STD-810H सर्टिफिकेशन और IPX4, IPX6 रेजिस्टेंस प्राप्त है.

vivo9

यह डिवाइस इसी साल 2024 के अंत तक लॉन्च होने की उम्मीद है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

8 − 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।